*अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की समीक्षा बैठक संपन्न*
देवरिया आज जिला पंचायत सभागार देवरिया में अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी महासभा की समीक्षा बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार रहे उन्होंने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी रथ यात्रा के माध्यम से महासभा की भी जिम्मेदारी है की किसानों की समस्या आरक्षण जातिगत गणना जैसे मुद्दों तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की देश की राजधानी में राष्ट्रीय स्मारक की आवाज जोर शोर से हम सब मिलकर उठाएं । पूर्व सांसद अखिल भारतीय कुर्मी छत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने कहा कि सिद्धार्थ नगर से 24 सितंबर से यात्रा निकलेगी और पूरे प्रदेश में रथ यात्रा घूमेगी 27 सितंबर को रथ यात्रा देवरिया में रहेगी रथ यात्रा का समापन 31अक्टूबर पटेल जी के जयंती पर लखनऊ में अन्नदाता अधिकार महारैली समापन होगा अरविंद पटेल ने कहा देवरिया की होने वाली अन्नदाता रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करना होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मान सिंह पटेल ने की कार्यक्रम का संचालन रितेश पटेल में ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित पटेल कमलेश पटेल गौरव सिंह पटेल अश्वनी सिंह पटेल काजू पटेल गोरख पटेल जितेन्द्र पटेल अभिषेक पटेल राम बेलास पटेल अशोक पटेल आदि उपस्थित रहे
चंद्रेश पांडेय की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment