महाराजगंज कोल्हुई
निर्माणाधीन सरयू नहर परियोजना में नहाने गए एक युवक की डूबने से हुई मौत
इंडिया रिपब्लिक ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर संजय राज
ग्राम सभा परसौना सरयू नहर परियोजना में चार नव युवक नहाने गये थे जिसमें दो युवक डूब गए थे उसमे से एक नव युवक को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया दूसरा बलिराम पुत्र घिसियवन को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। इससे ग्रामीणों के अंदर डर और मातम पसरा हुआ है
Comments
Post a Comment