ग्राम दुबिया में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भव्य मेला लगा जनता मे दिखा उत्साह
रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत के अन्तरगत ग्राम दुबिया मे भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भव्य मेला लगा जहाँ हजारों लोग भगवान का दर्शन करने के लिए आए जहाँ शासन एवं प्रशासन की मेला मे कमी देखने को मिली जहाँ बिना मास्क के लोग घूमते हुए काफी भीड़ लगी रही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था शासन एवं प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए चतुर्भुज धाम दुबिया मे चतुर्भुज भगवान श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति है जो बहुत बर्ष से विराजमान है सरकार को विशेष रूप से निरीक्षण करना चाहिए और अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली !
हनुमना जिला रीवा रिपोर्ट - राजीव कुमार पाण्डेय।
Comments
Post a Comment