*टिकरी पुलिस चौकी परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण*

 



आज दिनांक 29/08/21 को पुलिस सहायता केंद्र टिकरी परिसर में पर्यवारण के प्रति जागरूकता रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मिश्रा (परासी )के नेतृत्व में फलदार वृक्ष जैसे आम,अमरूद, कटहल व अन्य का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पुलिस सहायता केंद्र टिकरी प्रभारी श्री डीके रावत, श्री गया प्रसाद मिश्रा (सैनिक), श्री मनबोध सिंह (रिटायर्ड डिप्टी), श्री कृष्णकांत मिश्रा (शिक्षक) श्री पुष्पराज मिश्रा (मुन्ना), श्री बाबूलाल कुशवाहा (सामाजिक कार्यकर्ता टिकरी), सूरज केवट, सुनील यादव, वंश बहादुर सिंह, हीरा प्रजापति, लालदेव सिंह, सत्यधारी नामदेव, बृजेश कुशवाहा, बालकेश कुशवाहा, शिवनाथ रावत, जगत लाल केवट, व कई अन्य  युवा साथी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मिश्रा के द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति संजीदा होने का संदेश दिया गया।

राजीव द्विवेदी ,सीधी मध्यप्रदेश

Comments

Popular posts from this blog