*अज्ञात युवक का रेलवे ट्रेक पर मिली लाश*
देवरिया जिले के सलेमपुर भटनी रेलवे ट्रैक पर बरसीपार के पास नदौली-हरनही ग्राम के सामने दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक की लाश मिली है। सूत्रों के सूचना के अनुसार इस युवक का नाम सूरज चौहान उम्र 26वर्ष पुत्र विधाता चौहान ग्राम पयासी नोनिया टोला है।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर रेलवे ट्रेक से युवक की लाश को नाले को पार कर पोस्ट मार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक युवक के मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है कि ये एक्सिडेंट है या खुदकुशी।
सलेमपुर से दिलीप सिंह की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment