Posts

Showing posts from May, 2021

कोरोना मे उमड़ा जन सैलाब बैंक प्रशासन की लापरवाही

हरदोई /गौसगंज... बालामऊ रोड पर स्तिथ बैंक आफ इंडिया की ब्रांच जहा पर आज भीड़ देख कर मन   दुखी हो गया.. यहाँ के बैंक स्टॉफ की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जो कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंडिंग की मज़े से उड़ाई जा रही धज्जिया.. अंदर बैठा स्टॉफ मौन है. उनको ना तो दो गज दुरी की फ़िक्र है ना मास्क की यहाँ की पुलिस प्रशासन भी मौन है.. और बैंक स्टॉफ भी मौन है ना तो कोई लाइन है ना कोई रोक टोक है...

उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के दिव्यापुर थाना क्षेत्र के हर्राजपुर गांव के सामने हुआ बड़ा हादसा

अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिज़ाइर कार पेड़ से टकराई, जिसमें दिबियापुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई है |यह उपनिरीक्षक पवन कुमार झांसी के रहने वाले थे |दिबियापुर से औरैया की तरफ अपनी कार से जा रहे थे |और इनकी ,10 दिन पूर्व ही दिबियापुर थाने में हुई थी तैनाती|पुलिस महकमे में शोक का माहौल छाया हुआ है | दिबियापुर पुलिस इस मौके पर मौजूद और इस दर्दनाक खबर की सूचना मिलते ही औरैया की एसपी अपर्णा गौतम  इस मौके पर पहुंचकर के उन्होंने शोक जताया |  इंडिया रिपब्लिक से विकास सिंह ब्यूरो चीफ औरैया की खास रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर मार्क्स सैनिटाइजर का किया वितरण*

Image
 *भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर  मार्क्स सैनिटाइजर का किया वितरण* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार को 7 वर्ष पूर्व होने व मन की बात कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक राहुल वाल्मीकि  के नेतृत्व में  विधानसभा शिकारपुर  मैं 290 बूथों पर  कार्यक्रम को देखा व सुना गया शिकारपुर अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष होने के नाते अपने राष्ट्रीय महामंत्री  अनुसूचित मोर्चो व  लोकप्रिय सांसद डाँ. भोला सिंह जी के आवास पर रक्तदान करने का  सौभाग्य भी प्राप्त किया और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर  मार्क्स सैनिटाइजर का वितरण भी किया संवाददाता अरुण कुमार की रिपोर्ट

सांसद रसोई में लगातार छठे दिन भोजन वितरण , संगठन कार्यकर्ता दे रहे अपनी सेवायें*

Image
  पीलीभीत से भाजपा के लोकप्रिय सांसद वरुण गांधी द्वारा जिले में अलग अलग स्थानो में संचालित सांसद रसोई का संचालन किया जा रहा है !  जिसमे जरूरतमंत व  असहाय लोगो को भोजन वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भी लगातार छठे दिन सांसद रसोई में सैकड़ो ग़रीब व असहाय लोगो को भोजन वितरण किया गया, जिसका उदघाटन स्वयं वरुण गांधी ने किया था। सांसद वरुण गाँधी की इस पहल की जिले में सभी जगह प्रसंशा की जा रही । सांसद वरुण गांधी कोरोना  संकट काल मे जिले की जनता के साथ हर कदम पर साथ ख़ड़े दिख रहे है । पूरनपुर सांसद रसोई में आज नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप जैसवाल , भाजपा नगर उपाध्यक्ष रवि जैसवाल, ठाकुर श्याम सिंह, आशीष गुप्ता तथा हिन्दू युवा वाहिनी से मोहित वर्मा आदि लोगो ने अपनी सेवाएं दी । इंडिया रिपब्लिक के लिए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट ।

जिलाधिकारी ने जनपद के गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण*

Image
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत सुल्तानपुर के निर्देशन में संचालित काजी हाउस गोराबारिक विकासखंड दुबेपुर एवं गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी विकासखंड जयसिंहपुर का  आकस्मिक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स  के साथ किया , गोराबारिक मे स्थित गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 32 गोवंश संरक्षित मिले जिनमें 25 मादा तथा 07 नर  थे! दोनों आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश ओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व चारा उपलब्ध पाया गया ! गोवंश आश्रय स्थल में उन्होंने साफ सफाई करने का और संबंधित कर्मचारियों को संरक्षित गोवंशो को पर्याप्त मात्रा में चारा वा दाना दिए जाने का निर्देश दिया! इसके पश्चात विकासखंड जयसिंहपुर में आश्रय स्थल पीढ़ी  के निरीक्षण में उन्हे 35 गोवंश संरक्षित मिले जिसमें 20 नर 15 मादा थे , उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस गोशाला की बाउंड्री वाल तुरंत बनवाई जाए और भूसा वा चारा रखने के लिए भवन का निर्माण कराया जाए इस अवसर पर डीपीआरओ आर0 के0 भारती, खंड विकास अधिकारी जयसिंहपुर इंद्रावती वर्मा , एडीओ पंचायत अशोक कुमार वर्मा सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे!! राकेश कुमार सि

कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का डीएम द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण*

Image
सुल्तानपुर विकासखंड जयसिंहपुर ! सुल्तानपुर 29 मई जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जयसिंहपुर खण्ड विकास क्षेत्र में स्थित प्राथमिक  विद्यालय सबई में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ! डीएम ने टीकाकरणटीम को शासन द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया !  टीकाकरण टीम द्वारा जिलाधिकारी को भी निरीक्षण के समय बताया गया कि अभी तक 05 लोगों को  का टीका लगा है! जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जन सामान्य के लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवावें और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें ! निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स एवं खंड विकास अधिकारी  इंद्रावती वर्मा सहित अन्य संबंधित अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ ग्रामीण जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही! राकेश कुमार के विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर

इंडिया रिपब्लिक परिवार की ओर से सभी पत्रकारों को बहुत - बहुत शुभकामनाएं।

Image
 पत्रकारिता के इतिहास में 30 मई का खास महत्व है। यही कारण है कि 30 मई को हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज की तारीख बड़ी ही ऐतिहासिक है। आज ही के दिन अर्थात 30 मई, 1826 ई. को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष की धरा पर पंडित युगल किशोर शुक्ल के द्वारा कलकत्ता से प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरंभ किया गया था। उदन्त मार्तण्ड नाम, उस समय की सामाजिक परिस्थितियों का संकेतक था, जिसका अर्थ है- ‘समाचार सूर्य’। यूं तो साप्ताहिक समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड के प्रकाशन के पूर्व राजा राम मोहन राय ने सबसे पहले प्रेस को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा और भारतीयों के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक हितों का समर्थन किया, लेकिन इसे व्यवस्थित रूप से चलाने का श्रेय जाता है युगल किशोर शुक्ल को। अंग्रेजी हुकूमत का वो बर्बर दौर, जिसमें भारतीय जनमानस गुलामी की मानसिकता में पूर्ण दीक्षित हो चुका था, उस वक्त किसने यह कल्पना की होगी कि, 30 मई, 1826 ई. को रोपित हिंदी पत्रकारिता का बीज, भविष्य में इतना बड़ा स्वरूप ग्रहण कर लेगा। कभी लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के रूप म

लॉकडाउन के नियमो का खूब जमकर उल्लंघन

 हरदोई के एक गाँव गौसगंज की जहाँ के दुकानदार नहीं मानते शासन वा सरकार की गाइडलाइन को... यहाँ ना तो कोई बीमारी का डर है ना पुलिस के आदेशों का यहाँ तो सिर्फ मोह है पैसे का यहाँ पर सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी दुकानदार ना तो दुकान खोलते है ना बंद करते है यहाँ के दुकानदार ना मास्क का प्रयोग करते है ना सोशल डिस्टेंडिंग यहाँ पर आवश्यक दुकानों की वजह सभी दुकाने खुलती है बाज़ारो मे सुबह सुबह जमा भीड़ को देख कर लगता है.. कोरोना है ही नहीं या फिर इनको डर नहीं है कोरोना का दुकानदार भी ज़यादा भीड़ देख कर मनमाने रूपए लेते है.. और भीड़ को जमा करने मे अहम् भूमिका निभाते है... पुलिस भी यहाँ आँख बंद करके बैठी है.. क्या यहाँ के लोग अपने जीवन को लेकर इतने बेफिक्र है कि कोरोना जैसी बीमारी से बचने के बचाये उसको फैलाने मे मदद करते है.... यहाँ पर कोई समय सीमा नहीं जब चाहो बस दुकानदार के पास जायो सब मिलेगा... ना तो दो ग़ज़ कि दूरी है ना ही मास्क ज़रूरी है.. यहाँ लोग मास्क तो लगाते है. मगर मज़ाकिया अंदाज़ मे मुंह के नीचे क्युकी उनको कमला पसंद भी खाना होता है... शहनवाज़ अंसारी कि खास रिपोर्ट इंडिया

जिला अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में किया गया रक्तदान*

Image
लखीमपुर खीरी  भारतीय जनता युवा मोर्चा लखीमपुर द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत आज पुराना पार्टी कार्यालय लखीमपुर मे  जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और भाजयुमो प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा व जिला महामंत्री विनोद लोधी की गरिमामयी उपस्थिति में रक्तदान शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया *इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स रिपोर्टर अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट*

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण*

Image
भा 138 निघासन के लोकप्रिया विधयाक पटेल शशांक वर्मा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया और कई उचित दर दुकानों का निरीक्षण किया अपने विधान सभा क्षेत्र निघासन के सिसैया में पात्र और जरुरतमंद  परिवारों को राशन सामग्री का वितरण अपनी उपस्थित में कराया. इस समय हमें एक साथ मिलकर आगे चलने की जरूत है, एक दूसरे का सहयोग समस्याओं से सामना करने में संभालना होगा। *इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट*

म0प्र0 के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु कांग्रेस पार्टी ने दिया थाना बैकुण्ठपुर में ज्ञापन*

Image
रीवा बैकुण्ठपुर  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरोना पीड़ितो के लिये समुचित व्यवस्था न कर कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की दुर्भावनापूर्ण मौतों के जिम्मेदार एवं कोरोना पीड़ितो का मौत का आकड़ा छिपा कर हेर-फेर कर प्रदेश की जनता को भ्रमित एवं अविश्वास कर शासन की नाकामियों को छिपाने का दुष्कृत कर गैरइरादतन हत्या, धोखाधड़ी, कूटरचना, देशद्रोह, आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिये कांग्रेस पार्टी ने थाना प्रभारी थाना बैकुण्ठपुर के नाम ज्ञापन सौप कर अपराध दर्ज करने की मांग की गई। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से *गिरीश सिंह जिला कार्यवाहक अध्यक्ष* एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट अशफाक अहमद एवं बैकुण्ठपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, मोहन गुप्ता, सुरेश उर्मलिया, रामशरण मिश्रा, उमेश गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, राजेश सिंह, अलीराज सिंह, अनीश सिंह पिन्टू, अरूण सिंह नदना, मनोज नामदेव, मोहम्मद कलीम आदि कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल मौजूद रहें। भवदीय- यशफाक अहमद

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में काला दिवस मनाया

Image
रिपोर्टर--रवि सिंह लोकेशन---बगोदर  भारतीय संघर्ष समन्वय समिति के अवहान पर, आज बगोदर बस पड़ाव में अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में काला झंडा के साथ काला दिवस मनाया गया इस मौके पर बगोदर के विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव कामरेड पुरन महतो, भाकपा माले बगोदर सचिव पवन महतो ,बगोदर माले कार्यालय प्रभारी राम रतन शर्मा,संजय मंडल, कैलाश महतो, सोहन महतो,  जरमुने के मुखिया संतोष रजक ,मोटर कामगार यूनियन के सेक्रेटरी योगेश्वर प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे इस मौके में तमाम लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता पुरन महतो ने कहा कि आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इतनी भयावह, इतनी भयंकर मौतें हो रही है, जनता असहाय पड़ी हुई है और मोदी-शाह ,अंबानी,अडानी के हिफाजत में लगी हुई है इतनी बेदर्द हुकूमत हो गई है कि सही से मौतों को अंतिम संस्कार कराने के बजाय गंगा नदी में फेंक दिया जा रहा है जिसको पशु- पक्षी, कीड़ा- मकोड़ा नोच नोच के खा रहे हैं ।किसान छह माह से कालाकानून वापसी को लेकर आंदोलन चला रहे हैं लेकिन अभी तक इस बेदर्द मोदी-शाह,किसानो

कोरोना वालेटियर श्री हरगोविन्द द्विवेदी द्वारा सुहावल प्लाट के युवाओ को वैक्सीन लगवाने के लिए गया गया संवाद कार्यक्रम

Image
लोकेशन :- रीवा/जवा मध्यप्रदेश रिपोर्ट :- राहुल तिवारी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  प्रवीण पाठक व ब्लाक समन्वयक अमित अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन मे युवा समाज सेवी  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता व कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी ने  सुहावल प्लाट आदिवासी बस्ती मे युवाओ से कोरोना जागरूकता  एंव वैक्सीनेशन के विषय पर संवाद किया इस दौरान कोरोना वालेटियर  हरगोविन्द द्विवेदी ने बताया की मास्क लगाना बहुत  आवश्यक है इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है जिससे मास्क लगाने से कोरोना से बचा जा सकता है साथ ही साबुन से बार बार हाथ धोना बहुत जरूरी ताकि अगर कही संक्रमण हो तो हाथ धोने से वह समाप्त हो जाऐगा जिससे शरीर के अन्दर संक्रमण नही पहुच पाऐगा अगर हाथ थोने के लिऐ पानी नही है आप किसी यात्रा मे है आप सेनेटाइजर साथ रखे और हाथ को सेनेटाइज करते रहे साथ ही युवाओ को वैक्सीन लगाने के लिए प्ररित करते हुऐ बताया कि कोरोना से बचाव का एक  मात्र उपाय वैक्सीन लगवाना है इसलिए 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगो को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है वैक्सीनेशन को लेकर युवाओ मे बहुत भ्रम था जिसे लेकर हरग

सामाजिक संस्थाओं नें पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को वितरित किया एनर्जी ड्रिंक एवं खाद्य सामग्री

Image
लोकेशन-रीवा मध्यप्रदेश रिपोर्ट-मुकेश प्रताप सिंह कोरोना वारियर्स के रूप में सतत अपनी सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को सामाजिक संस्था लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसायटी एवं अभ्युदय उपकार फाउंडेशन की ओर से एनर्जी ड्रिंक एवं खाद्य सामग्री वितरित की गयी! इस अवसर पर कलेक्टर रीवा डॉ इलैयाराजा टी,एडिशनल एस.पी. शिवकुमार वर्मा, डी.एस.पी ट्रेफिक मनोज वर्मा, सूबेदार दिलीप तिवारी एवं सूबेदार अखिलेश वर्मा उपस्थित रहे!  सिरमौर चौक, कॉलेज चौक, मार्तंड स्कूल के सम्मुख एवं जय स्तंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को सामग्रियां वितरित की गयी! इसके अतिरिक्त संस्था के द्वारा ढेकहा, इन्द्रा नगर, झिरिया, रेलवे स्टेशन एवं हॉस्पिटल चौक में जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण भी किया गया!  वितरण कार्य में जिन युवाओं की प्रमुख भूमिका रही उनमें लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसायटी से सोनाली श्रीवास्तव, अभ्युदय उपकार फाउंडेशन से अनामिका शुक्ला, युवा समाजसेवी एवं कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, संस्था के सदस्य संतोष सिंह, अमन शुक्ला, साहिल श्रीवास्तव एवं सुमित तिवारी शामिल रहे!

सीवेज के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि

 #Lucknow  ➡लखनऊ में भी पानी में मिला कोरोना वायरस ➡सीवेज के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि ➡लखनऊ में 3 जगहों के सैंपल पॉजिटिव मिले ➡ICMR, WHO ने वॉटर सैंपलों की जांच की थी ➡इस वायरस का कितना असर अध्ययन जारी ➡SGPGI का माइक्रोबायोलॉजी विभाग कर रहा स्टडी

स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना का बी1.617.2 वैरियंट

Image
टीकाकरण के बाद 48% डॉक्टरों में B1.617.2 वैरियंट 69 डॉक्टरों पर रिसर्च में यह बात सामने आई

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो ने लिया शपथ

 जनपद श्रावस्ती से                   *नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने लिया शपथ*            भास्कर नाथ विश्वकर्मा     नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो ने लिया शपथ,  जनपद श्रावस्ती के विकासखंड इकौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत  टंडवा महंत के ग्राम प्रधान  शिवकुमार राजभर ने ग्राम सचिवालय के सीताद्वार प्रांगण में   एडीओ पंचायत इकौना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी टंडवा महंत के समक्ष ग्राम पंचायत विकास को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  शिवकुमार राजभर ने शपथ ग्रहण किया शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्राम पंचायत के विकास जनसमस्याओं का निस्तारण गांव को स्वच्छ बनाने एवं सौंदर्यीकरण जैसे विभिन्न कार्यों को संपन्न करा कर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत  बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर एडीओ पंचायत इकौना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी टंडवा महंत के संभ्रांत एवं ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहे ।

जनता से अपील लॉक डाउन का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे हितेश कुमार शर्मा शिकारपुर बुलंदशहर*

Image
जनता से अपील लॉक डाउन का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें  शिकारपुर बुलंदशहर हितेश कुमार शर्मा  लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें घर से बाहर निकले तो माक्स अवश्य लगाकर जाएं सैनिटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और यह कहना चाहता हूं  सभी लोगों से कि अपने घरों से बेवजह बाहर ना निकले जरूरी काम होने पर ही अपने घर से बाहर निकले और कोरोना वैक्सीन अवश्य लें  कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन  जरूर कराएं 18 वर्ष से 45 वर्ष  तक के सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें   और सभी लोग स्वास्थ्य विभाग में जाकर अपना कोरोना टीकाकरण लगवाएं और हमारे वीर योद्धा जो दिन रात काम कर रहे हैं जैसे स्वस्थ विभाग की टीम , सफाई कर्मचारी , पुलिसकर्मी  , विद्युत विभाग, व मीडियाकर्मी जो दिन रात वीर योद्धा काम कर रहे हैं मेरा उनके लिए तहदिल से बहुत-बहुत धन्यवाद 

कोविड -19 प्रोटोकाल को बनाते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्यों ने ली सपथ

लोकेशन :-- दौलतपुर हरदोई उत्तर  रिपोर्ट :- जितेंद्र शर्मा शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल की गाइडलाइन को बनाते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्यों ने ली शपथ  ग्राम पंचायत दौलतपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शालिनी व ग्राम सदस्यों ने ग्राम पंचायत मनीपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ममता देवी  व ग्राम पंचायत पैढ़ाई में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने  सपथ ग्रहण कर ग्राम विकास के कार्यों की चर्चा की तथा दृढ़ता से कार्य करने व पक्ष विपक्ष न करते हुए ग्राम पंचायत के लोगों कार्य करने की शपथ ली इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत मिश्रा व ग्राम के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे l

प्लेट फार्म पर बिना मास्क के बैठे लोगो को मास्क तथा सेनेटाइटर का किया गया वितरण

लोकेशन :-- जवा जिला रीवा मध्यप्रदेश  रिपोर्ट :- राहुल तिवारी आज डभौरा नगरपरिषद के CMO श्री के एन सिंह तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एंव वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर गौतम के मार्गदर्शन मे समिति के सदस्यों  एंव वार्ड प्रभारियो के साथ डभौरा रेलवे स्टेशन मे बिना मास्क के आने जाने वाले यात्रियों  एंव बिना मास्क पहने  ट्रेन मे बैठे यात्रियों को मास्क का वितरण किया गया जिसमे  प्लेटफार्म मे भ्रमण कर बिना मास्क के आने जाने वाले यात्रियों को तथा ट्रेनो मे सफर कर रहे यात्रियों को कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जागरूक करते हुऐ उन्हे मास्क मास्क वितरित किया गया, आने जाने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा बार बार साबुन से हाथ धोना सेनेटाइटर का उपयोग करके इस महामारी से बचा जा सकता है इस तरह की जानकारी से लोगो को प्रेरित किया गया तथा अपने स्वभाव मे इसे अपनाने के लिए आग्रह किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर परिषद डभौरा के  CMO के  एन सिंह वार्ड प्रभारी तथा  आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गण जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर गौतम युवा समाजसेवी तथा कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी डभौरा सचिव मुन

पशुओं को टीकाकरण नहीं लगने से मौसमी बिमारी के कारण काल के गाल में समा जा रही है।

Image
 बलिया- यू पी के जनपद बलिया बैरिया से है ।कोरोना महामारी से इंसान जहां अपने को बचने के लिये तमाम जुगत लगा रहा है । वही मवेशियो में गला घोंटू की बीमारी के क्षेत्र में पॉव पसारने से पशु पालकों में खासा दहशत का माहौल बना हुआ है। जिला का पूरा महकमा कोरोना से इंसान की जान बचाने के लिये जंग लड़ रहा है। वही पशुओं के मौसमी बीमारी खुरपका,गलाघोंटू आदि रोगों का टीकाकरण नही होने से असमय ही मवेशियाँ काल के गाल में समा जा रही है। क्षेत्र के सोनबरसा,मठ योगेंद्र गिरी, टोला सेवक राय, भोजापुर,इम्ब्राहिमाबाद आदि गांवो में लगभग आधा दर्जन मवेशियो ने गला घोंटू बीमारी से दम तोड़ दिया। सोमवार को सोनबरसा निवासी रामाशंकर मिस्र की गाय को अचानक गला घोंटू नामक बीमारी की शिकायत हुई । श्री मिश्र क्षेत्रीय डॉक्टर से गाय का इलाज करा ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया । चिकित्सक ने बताया कि गला घोटू रोग के जद में आने से अब तक आधा दर्जन से भी अधिक मवेशियों ने दम तोड़ा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला पशु चिकित्साधिकारी से इस रोग से निजात दिलाने के लिए इस क्षेत्र में समय से टीकाकरण कराये जाने की मांग जनहित में की है जिससे अशमय मवेश

निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

Image
लोकेशन  सिधौली सीतापुर  रिपोर्टर   विनय शुक्ला  छाजन  ग्राम पंचायत में निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमे कोरोना महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने ग्राम सभा में महामारी से निपटने के लिए चल रहे उपायों की चर्चा की निगरानी समिति के सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझाते हुये उन्होंने कहा कि मास्क हमेशा लगाए बिना जरूरत के घर से बाहर न निकले कोविड टीका जरूर लगवाए कोई भी दिक्कत हो सर्दी खासी बुखार की शिकायत होने पर कोविड19 की जांच जरूर कराएं बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव, भूतपूर्व प्रधान चंद्रिका रावत,रोजगार सेवक ,आंगनबाड़ी मंजुला श्रीवास्तव, आशा वर्कर एवम् सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का डीएम व सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण*

Image
सुल्तानपुर-- प्राथमिक विद्यालय सेमरी दरगाह जिलाधिकारी सुल्तानपुर श्री रवीश गुप्ता जी द्वारा शनिवार को अपराह्न में प्राथमिक विद्यालय सेमरी दरगाह विकासखंड कूरेभार के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया , डीएम के साथ जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री अतुल वत्स भी उपस्थित थे! टीकाकरण टीम द्वारा निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को बताया गया कि अभी तक 10 लोगों को कोविड-19 टीका लग चुका है !डीएम महोदय ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ! संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा की सभी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाए , केंद्र के आस-पास के गांव के लोग जो टीकाकरण की परिधि में आते हैं अवश्य टीक लगवाने आवे !निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी कूरेभार संदीप सिंह सहित अन्य कर्मचारी /अधिकारी तथा संभ्रांत ग्रामीण जन उपस्थित रहे!! राकेश कुमार सिंह विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर

दिल्ली सरकार ने ​लॉकडाउन एक हफ़्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Image
दिल्ली सरकार ने ​लॉकडाउन एक हफ़्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा, 31 मई सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदियां।

द आदर्श डिफेंस एकेडमी हरदोई के द्वारा फौजी ने किया रक्तदान

Image
हरदोई द आदर्श डिफेंस एकेडमी के संचालक सौरभ पाल ने बताया कि आए दिन सराहनीय वाले कार्य करते रहते हैं और यह डिफेंस की एकेडमी चलाते हैं जिसमें पुलिस, आर्मी, एसएससी जीडी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आइटीबीपी, एयर फोर्स (एक्स ग्रुप),( बाई ग्रुप)के सभी ट्रेडो पर फिजिकल एवं रिटेन की तैयारी कराई जाती है और देश की रक्षा के लिए तैयार करके भेजते हैं। ऐसा ही इनका एक सराहनीय कार्य और जनता के सामने आया जो कि इनके द्वारा चंडीगढ़ में भारतीय सेना में कर रहे ड्यूटी फौजी शोभित शुक्ला के द्वारा आज रक्तदान किया गया और भारतीय सेना के फौजी शोभित शुक्ला व द आदर्श डिफेंस एकेडमी के संचालक सौरभ पाल के द्वारा एक संदेश भी दिया गया कि हम लोग समाज में किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर समय-समय पर सामाजिक कार्य और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं किसी को ब्लड अथवा किसी भी आवश्यक वस्तु की जरूरत होती है तो हम लोग उसको अपनी डिफेंस एकेडमी के तहत मुहैया कराते हैं रिपोर्ट:- कपिल कुमार मौर्या

ब्रेकिंग लखनऊ1 जून से सभी जिलों में 18+ को वैक्सीन मिलेगी

 *ब्रेकिंग लखनऊ-* ➡1 जून से सभी जिलों में 18+ को वैक्सीन मिलेगी ➡18-44 आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण ➡1 जून से सभी जिले में टीकाकरण की सुविधा ➡सभी जिलों में 18+ के नागरिकों के लिए सुविधा  ➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान,

कप्तान ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ।

Image
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय परिसर में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय परिसर में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई इस मौके पर पुलिस कप्तान द्वारा आतंकवाद और  हिस्सा का डटकर विरोध करने मानव जाति के सभी वर्ग के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूज भुज कायम करने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दक्षिणी क्षेत्र अधिकारी सदर व अन्य सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कोई 19th क्रमांक के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभाग किया गया  क्राइम रिपोर्टर सौरभ कुमार हैदर गढ़ बाराबंकी

अहिरौली राजा में हुआ कोरोना टेस्ट

Image
रिपोर्ट-रमेश जायसवाल  स्थान-कुशीनगर कसया तहसील के अहिरौली राजा ग्राम सभा मे 21,और 22 मई को कैम्प लगाकर कोरोना का टेस्ट किया गया।हाटा ब्लॉक की स्वाथ्य विभाग की टीम ने कुल 81 लोगो का टेस्ट किया ।किसी भी ब्यक्ति का  रिपोर्ट पॉजिटिव नही आया। रिपोर्ट पॉजिटिव नही आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी।सभी लोग काफी खुश थे।जिसमें जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम जायसवाल ,अच्छेलाल जायसवाल,राजेश जायसवाल,पवन जायसवाल,मुरारी,अम्बुज,सतीश,राजकुमार,विकाश आदि लोग मौजूद रहे।

इनोवा कार और बोलेरो में हुई सीधी टक्कर

Image
रिपोर्टर--रवि सिंह लोकेशन--बगोदर बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड औंरा मोड के समीप इनोवा कार और बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई टक्कर के बाद इनोवा अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खडे एक टेम्पू को ठोकर मारते हुए एक दुकान मे जा घुसा,इस दौरान इनोवा ने रोड किनारे खडे एक युवक को अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।। सूचना पाकर बगोदर पुलिस पहुंची और कार को साथ ले गई।।

जनहित में जारी-कोरोना के कारण हुए अनाथ बच्चों की जानकारी अवश्य दें,

 कोविड-19 से जिन बच्चों/ बच्चियों के माता-पिता का निधन हुआ है ऐसे पीड़ित बच्चों के संबंध में प्रशासन को सूचना प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने की जनपद वासियों से अपील । जिला प्रोबेशन अधिकारी न0 - 7518024015, चाइल्ड हेल्पलाइन न0- 1098, महिला हेल्पलाइन न0 -181 आदि नबरों पर कृपया  कराये अवगत।

हैण्ड पम्प बोर होने के वर्षों बाद नहीं बना चबूतरा गंदगी का बना कारण समस्या झेल रहे लोग परेशान

Image
स्थान, नकहरा अब्बोपुर हुजूरपुर बहराइच जिला बहराइच के ब्लाक हुजूरपुर के नकहरा अब्बोपुर के नरैनापुर में अन्नू सिंह पुत्र शीतल सिंह के घर के सामने लगे हैण्ड पम्प का ग्राम प्रधान व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व बोर कराया गया था परन्तु आज तक उक्त हैण्ड पम्प का चबूतरा नहीं बनवाया गया है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव से कई बार कहा गया लेकिन समस्या का कोई निदान हुआ फिर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पोर्टल 1076 पर काल कर समस्या की सूचना दर्ज कराया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट भेज कर कार्यवाही को गुमराह कर दिया गया समस्या को लेकर वहां के लोग काफी परेशान एवं हैरान हैं लेकिन उपरोक्त चबूतरे का निमार्ण कार्य कराने का कोई नाम नहीं लिया जा रहा है

मैहर बरही रोड सरलानगर बाला जी मंदिर समीप हुआ बड़ा हादसा

Image
लोकेशन-मैहर मध्य प्रदेश रिपोर्ट-तेज प्रताप कचेर  बताया जा रहा है कि घटना लगभग 7:30 की सरलानगर निवासी बलिराम बंसल मैहर की ओर जा रहा था तभी एक अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर लगी और बाइक सवार बलिराम बंसल जा गिरा जिसकी मौके पर मौत हुई मौत वही अज्ञात वाहन फरार बताया जा रहा है।

भाकपा माले के झारखंड राज्य स्तरीय अनेकों मांग के लिए किया धरना प्रदर्शन

Image
रिपोर्टर--रवि सिंह लोकेशन-सरिया सरिया में भाकपा माले के झारखंड राज्य स्तरीय अनेकों मांग के लिए किया धरना प्रदर्शन पैक्स से धान खरीद के बकाये का भुगतान करने,सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करने,दिहाड़ी एवम बेरोजगार हुए मजदूरों को प्रतिमाह दस हज़ार रु भत्ता देने ,सबको समय पर मुफ्त राशन देने ,कोरोना महामारी जनसंहार के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी -गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे समेत अन्य सवालों को लेकर भाकपा माले के झारखंड राज्य स्तरीय मांग दिवस के तहत गुरुवार को सरिया रोड स्थित शहीद महेंद्र सिंह स्मृति भवन में एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन  किया गया जिसमें बगोदर माले विधायक विनोद कुमार सिंह,जिला सचिव मनोज भक्त,पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय,प्रखंड सचिव पवन महतो,बगोदर पश्चिमी जिप सदस्या पूनम महतो,इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो,शेख तैयब,हेमलाल महतो, राजेश, बनिता दीप,आइसा नेता विभा पुष्पा दीप, रीता देवी व अन्य लोग शामिल हुए।इसके अलावे बगोदर के ग्रामीण इलाकों में छोलाबार,तूकतुको,कुम्हराबान्ध ,बेको,कुसुमरजा समेत अन्य गांव में ग्रामीणों ने पोस्

ग्राम पंचायत इटौरी में ग्रामीणों को सचिव एवं सरपंच द्वारा वितरित की गई दवाई किट,मास्क व सेनेटाइजर

Image
इटौरी पंचायत के गाँवो को किया गया सेनेटाइज।* लोकेशन :- रीवा/जवा मध्यप्रदेश रिपोर्ट :- राहुल तिवारी  जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरी में सरपंच व सचिव राहुल सिंह द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए कोरोना संदेहास्पद लोगो को दवाई किट एवं ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने उचित दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही इटौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्रामो में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत इटौरी सरपंच राजकुमार,सचिव राहुल सिंह,रमाकांत शुक्ल हल्का पटवारी विद्या कांत,चंद्रमणि शुक्ला अखिलेश सिंह,अंशू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।इस कोरोना कॉल में सराहनीय कार्य एवं सरपंच व सचिव की मेहनत का ही परिणाम था कि इटौरी पंचायत रेड जोन से बाहर थी जिसकी प्रशंसा चारो ओर होती आ रही है।

अनियंत्रित पिकअप वाहन के पेड़ से टकराने पर हुआ बड़ा हादसा

Image
स्थान-- दोस्तपुर थाना क्षेत्र जनपद सुल्तानपुर ! सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में स्थित खालिसपुर डिगूर गांव के समीप एक पिक अप बरसात के कारण अनियंत्रित होकर बगल गड्ढे में चली गई और वहां पर एक कदम के पेड़ से जाकर टकरा गई ,जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ड्राइवर की पहचान बैसू पुत्र राम गति उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई ! घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की लाश को पिकअप से काटकर बड़ी मशक्कत से निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! क्षेत्र में हुई इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है , और क्षेत्र की जनता में इस घटना से अत्यधिक दुख और भय पैदा हो गया है! ज्ञातव्य हो ड्राइवर मोतिगरपुर से पिकअप को लेकर अपने गंतव्य प्रतापपुर गांव की ओर जा रहा था तभी यह हादसा खालिसपुर के समीप घटित हुआ !! राकेश कुमार सिंह के संवादाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ का हुआ असर,जिससे पानी निकासी हेतु कार्य चालू किया गया

Image
*जवा बस्ती जाने वाला रास्ता पानी निकासी न होने के कारण जलमग्न हो जाता था जिस को लेकर खबर चलाई गई थी।।* *मामले को संज्ञान में लेते हुए SDM त्योंथर,व जवा सीईओ सहित तत्काल पानी निकासी हेतु कार्य चालू करवाया गया।जवा सचिव ,सरपंच द्वारा कार्य स्थल में रहकर नाली निर्माण का कार्य चालू कराया गया।।*