रिपोर्टर--रवि सिंह लोकेशन-सरिया सरिया में भाकपा माले के झारखंड राज्य स्तरीय अनेकों मांग के लिए किया धरना प्रदर्शन पैक्स से धान खरीद के बकाये का भुगतान करने,सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करने,दिहाड़ी एवम बेरोजगार हुए मजदूरों को प्रतिमाह दस हज़ार रु भत्ता देने ,सबको समय पर मुफ्त राशन देने ,कोरोना महामारी जनसंहार के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी -गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे समेत अन्य सवालों को लेकर भाकपा माले के झारखंड राज्य स्तरीय मांग दिवस के तहत गुरुवार को सरिया रोड स्थित शहीद महेंद्र सिंह स्मृति भवन में एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन किया गया जिसमें बगोदर माले विधायक विनोद कुमार सिंह,जिला सचिव मनोज भक्त,पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय,प्रखंड सचिव पवन महतो,बगोदर पश्चिमी जिप सदस्या पूनम महतो,इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल,इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो,शेख तैयब,हेमलाल महतो, राजेश, बनिता दीप,आइसा नेता विभा पुष्पा दीप, रीता देवी व अन्य लोग शामिल हुए।इसके अलावे बगोदर के ग्रामीण इलाकों में छोलाबार,तूकतुको,कुम्हराबान्ध ,बेको,कुसुमरजा समेत अन्य गांव में ग्रामीणों ने पोस्