प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण*
भा 138 निघासन के लोकप्रिया विधयाक पटेल शशांक वर्मा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया और कई उचित दर दुकानों का निरीक्षण किया अपने विधान सभा क्षेत्र निघासन के सिसैया में पात्र और जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण अपनी उपस्थित में कराया. इस समय हमें एक साथ मिलकर आगे चलने की जरूत है, एक दूसरे का सहयोग समस्याओं से सामना करने में संभालना होगा।
*इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment