हैण्ड पम्प बोर होने के वर्षों बाद नहीं बना चबूतरा गंदगी का बना कारण समस्या झेल रहे लोग परेशान
स्थान, नकहरा अब्बोपुर हुजूरपुर बहराइच
जिला बहराइच के ब्लाक हुजूरपुर के नकहरा अब्बोपुर के नरैनापुर में अन्नू सिंह पुत्र शीतल सिंह के घर के सामने लगे हैण्ड पम्प का ग्राम प्रधान व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व बोर कराया गया था परन्तु आज तक उक्त हैण्ड पम्प का चबूतरा नहीं बनवाया गया है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव से कई बार कहा गया लेकिन समस्या का कोई निदान हुआ फिर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पोर्टल 1076 पर काल कर समस्या की सूचना दर्ज कराया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट भेज कर कार्यवाही को गुमराह कर दिया गया समस्या को लेकर वहां के लोग काफी परेशान एवं हैरान हैं लेकिन उपरोक्त चबूतरे का निमार्ण कार्य कराने का कोई नाम नहीं लिया जा रहा है
Comments
Post a Comment