सांसद रसोई में लगातार छठे दिन भोजन वितरण , संगठन कार्यकर्ता दे रहे अपनी सेवायें*
पीलीभीत से भाजपा के लोकप्रिय सांसद वरुण गांधी द्वारा जिले में अलग अलग स्थानो में संचालित सांसद रसोई का संचालन किया जा रहा है ! जिसमे जरूरतमंत व असहाय लोगो को भोजन वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भी लगातार छठे दिन सांसद रसोई में सैकड़ो ग़रीब व असहाय लोगो को भोजन वितरण किया गया, जिसका उदघाटन स्वयं वरुण गांधी ने किया था। सांसद वरुण गाँधी की इस पहल की जिले में सभी जगह प्रसंशा की जा रही । सांसद वरुण गांधी कोरोना संकट काल मे जिले की जनता के साथ हर कदम पर साथ ख़ड़े दिख रहे है । पूरनपुर सांसद रसोई में आज नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप जैसवाल , भाजपा नगर उपाध्यक्ष रवि जैसवाल, ठाकुर श्याम सिंह, आशीष गुप्ता तथा हिन्दू युवा वाहिनी से मोहित वर्मा आदि लोगो ने अपनी सेवाएं दी । इंडिया रिपब्लिक के लिए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट ।
Comments
Post a Comment