कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का डीएम व सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण*

सुल्तानपुर-- प्राथमिक विद्यालय सेमरी दरगाह




जिलाधिकारी सुल्तानपुर श्री रवीश गुप्ता जी द्वारा शनिवार को अपराह्न में प्राथमिक विद्यालय सेमरी दरगाह विकासखंड कूरेभार के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया , डीएम के साथ जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री अतुल वत्स भी उपस्थित थे! टीकाकरण टीम द्वारा निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को बताया गया कि अभी तक 10 लोगों को कोविड-19 टीका लग चुका है !डीएम महोदय ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ! संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा की सभी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाए , केंद्र के आस-पास के गांव के लोग जो टीकाकरण की परिधि में आते हैं अवश्य टीक लगवाने आवे !निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी कूरेभार संदीप सिंह सहित अन्य कर्मचारी /अधिकारी तथा संभ्रांत ग्रामीण जन उपस्थित रहे!!

राकेश कुमार सिंह विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर

Comments

Popular posts from this blog