कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का डीएम द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण*

सुल्तानपुर विकासखंड जयसिंहपुर !

सुल्तानपुर 29 मई जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जयसिंहपुर खण्ड विकास क्षेत्र में स्थित प्राथमिक  विद्यालय सबई में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ! डीएम ने टीकाकरणटीम को शासन द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया !  टीकाकरण टीम द्वारा जिलाधिकारी को भी निरीक्षण के समय बताया गया कि अभी तक 05 लोगों को  का टीका लगा है! जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जन सामान्य के लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवावें और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें ! निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स एवं खंड विकास अधिकारी  इंद्रावती वर्मा सहित अन्य संबंधित अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ ग्रामीण जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही!





राकेश कुमार के विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर

Comments

Popular posts from this blog