पशुओं को टीकाकरण नहीं लगने से मौसमी बिमारी के कारण काल के गाल में समा जा रही है।
बलिया- यू पी के जनपद बलिया बैरिया से है ।कोरोना महामारी से इंसान जहां अपने को बचने के लिये तमाम जुगत लगा रहा है । वही मवेशियो में गला घोंटू की बीमारी के क्षेत्र में पॉव पसारने से पशु पालकों में खासा दहशत का माहौल बना हुआ है। जिला का पूरा महकमा कोरोना से इंसान की जान बचाने के लिये जंग लड़ रहा है। वही पशुओं के मौसमी बीमारी खुरपका,गलाघोंटू आदि रोगों का टीकाकरण नही होने से असमय ही मवेशियाँ काल के गाल में समा जा रही है। क्षेत्र के सोनबरसा,मठ योगेंद्र गिरी, टोला सेवक राय, भोजापुर,इम्ब्राहिमाबाद आदि गांवो में लगभग आधा दर्जन मवेशियो ने गला घोंटू बीमारी से दम तोड़ दिया। सोमवार को सोनबरसा निवासी रामाशंकर मिस्र की गाय को अचानक गला घोंटू नामक बीमारी की शिकायत हुई । श्री मिश्र क्षेत्रीय डॉक्टर से गाय का इलाज करा ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया । चिकित्सक ने बताया कि गला घोटू रोग के जद में आने से अब तक आधा दर्जन से भी अधिक मवेशियों ने दम तोड़ा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला पशु चिकित्साधिकारी से इस रोग से निजात दिलाने के लिए इस क्षेत्र में समय से टीकाकरण कराये जाने की मांग जनहित में की है जिससे अशमय मवेशियां काल गे गाल में जाने से बचाई जा सके ।
रिपोर्ट-सुनील यादव
Comments
Post a Comment