लॉकडाउन के नियमो का खूब जमकर उल्लंघन


 हरदोई के एक गाँव गौसगंज की जहाँ के दुकानदार नहीं मानते शासन वा सरकार की गाइडलाइन को... यहाँ ना तो कोई बीमारी का डर है ना पुलिस के आदेशों का यहाँ तो सिर्फ मोह है पैसे का यहाँ पर सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी दुकानदार ना तो दुकान खोलते है ना बंद करते है यहाँ के दुकानदार ना मास्क का प्रयोग करते है ना सोशल डिस्टेंडिंग यहाँ पर आवश्यक दुकानों की वजह सभी दुकाने खुलती है बाज़ारो मे सुबह सुबह जमा भीड़ को देख कर लगता है.. कोरोना है ही नहीं या फिर इनको डर नहीं है कोरोना का दुकानदार भी ज़यादा भीड़ देख कर मनमाने रूपए लेते है.. और भीड़ को जमा करने मे अहम् भूमिका निभाते है... पुलिस भी यहाँ आँख बंद करके बैठी है.. क्या यहाँ के लोग अपने जीवन को लेकर इतने बेफिक्र है कि कोरोना जैसी बीमारी से बचने के बचाये उसको फैलाने मे मदद करते है....

यहाँ पर कोई समय सीमा नहीं जब चाहो बस दुकानदार के पास जायो सब मिलेगा...

ना तो दो ग़ज़ कि दूरी है ना ही मास्क ज़रूरी है..

यहाँ लोग मास्क तो लगाते है. मगर मज़ाकिया अंदाज़ मे मुंह के नीचे क्युकी उनको कमला पसंद भी खाना होता है...

शहनवाज़ अंसारी कि खास रिपोर्ट इंडिया रिपब्लिक

Comments

Popular posts from this blog