नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो ने लिया शपथ

 जनपद श्रावस्ती से

                  *नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने लिया शपथ*

          

भास्कर नाथ विश्वकर्मा


    नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो ने लिया शपथ,

 जनपद श्रावस्ती के विकासखंड इकौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत  टंडवा महंत के ग्राम प्रधान  शिवकुमार राजभर ने ग्राम सचिवालय के सीताद्वार प्रांगण में   एडीओ पंचायत इकौना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी टंडवा महंत के समक्ष ग्राम पंचायत विकास को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  शिवकुमार राजभर ने शपथ ग्रहण किया शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्राम पंचायत के विकास जनसमस्याओं का निस्तारण गांव को स्वच्छ बनाने एवं सौंदर्यीकरण जैसे विभिन्न कार्यों को संपन्न करा कर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत  बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर एडीओ पंचायत इकौना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी टंडवा महंत के संभ्रांत एवं ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog