द आदर्श डिफेंस एकेडमी हरदोई के द्वारा फौजी ने किया रक्तदान
हरदोई
द आदर्श डिफेंस एकेडमी के संचालक सौरभ पाल ने बताया कि आए दिन सराहनीय वाले कार्य करते रहते हैं और यह डिफेंस की एकेडमी चलाते हैं जिसमें पुलिस, आर्मी, एसएससी जीडी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आइटीबीपी, एयर फोर्स (एक्स ग्रुप),( बाई ग्रुप)के सभी ट्रेडो पर फिजिकल एवं रिटेन की तैयारी कराई जाती है और देश की रक्षा के लिए तैयार करके भेजते हैं। ऐसा ही इनका एक सराहनीय कार्य और जनता के सामने आया जो कि इनके द्वारा चंडीगढ़ में भारतीय सेना में कर रहे ड्यूटी फौजी शोभित शुक्ला के द्वारा आज रक्तदान किया गया और भारतीय सेना के फौजी शोभित शुक्ला व द आदर्श डिफेंस एकेडमी के संचालक सौरभ पाल के द्वारा एक संदेश भी दिया गया कि हम लोग समाज में किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर समय-समय पर सामाजिक कार्य और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं किसी को ब्लड अथवा किसी भी आवश्यक वस्तु की जरूरत होती है तो हम लोग उसको अपनी डिफेंस एकेडमी के तहत मुहैया कराते हैं
रिपोर्ट:- कपिल कुमार मौर्या
Gjb bhai ji
ReplyDelete