ग्राम पंचायत इटौरी में ग्रामीणों को सचिव एवं सरपंच द्वारा वितरित की गई दवाई किट,मास्क व सेनेटाइजर
इटौरी पंचायत के गाँवो को किया गया सेनेटाइज।*
लोकेशन :- रीवा/जवा मध्यप्रदेश
रिपोर्ट :- राहुल तिवारी
जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरी में सरपंच व सचिव राहुल सिंह द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए कोरोना संदेहास्पद लोगो को दवाई किट एवं ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने उचित दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही इटौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्रामो में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत इटौरी सरपंच राजकुमार,सचिव राहुल सिंह,रमाकांत शुक्ल हल्का पटवारी विद्या कांत,चंद्रमणि शुक्ला अखिलेश सिंह,अंशू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।इस कोरोना कॉल में सराहनीय कार्य एवं सरपंच व सचिव की मेहनत का ही परिणाम था कि इटौरी पंचायत रेड जोन से बाहर थी जिसकी प्रशंसा चारो ओर होती आ रही है।
Comments
Post a Comment