कोरोना मे उमड़ा जन सैलाब बैंक प्रशासन की लापरवाही
हरदोई /गौसगंज...
बालामऊ रोड पर स्तिथ बैंक आफ इंडिया की ब्रांच जहा पर आज भीड़ देख कर मन दुखी हो गया.. यहाँ के बैंक स्टॉफ की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जो कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंडिंग की मज़े से उड़ाई जा रही धज्जिया.. अंदर बैठा स्टॉफ मौन है. उनको ना तो दो गज दुरी की फ़िक्र है ना मास्क की यहाँ की पुलिस प्रशासन भी मौन है.. और बैंक स्टॉफ भी मौन है ना तो कोई लाइन है ना कोई रोक टोक है...
Comments
Post a Comment