इनोवा कार और बोलेरो में हुई सीधी टक्कर
रिपोर्टर--रवि सिंह
लोकेशन--बगोदर
बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड औंरा मोड के समीप इनोवा कार और बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई टक्कर के बाद इनोवा अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खडे एक टेम्पू को ठोकर मारते हुए एक दुकान मे जा घुसा,इस दौरान इनोवा ने रोड किनारे खडे एक युवक को अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।। सूचना पाकर बगोदर पुलिस पहुंची और कार को साथ ले गई।।
Comments
Post a Comment