अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में काला दिवस मनाया

रिपोर्टर--रवि सिंह

लोकेशन---बगोदर



 भारतीय संघर्ष समन्वय समिति के अवहान पर, आज बगोदर बस पड़ाव में अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में काला झंडा के साथ काला दिवस मनाया गया इस मौके पर बगोदर के विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव कामरेड पुरन महतो, भाकपा माले बगोदर सचिव पवन महतो ,बगोदर माले कार्यालय प्रभारी राम रतन शर्मा,संजय मंडल, कैलाश महतो, सोहन महतो,  जरमुने के मुखिया संतोष रजक ,मोटर कामगार यूनियन के सेक्रेटरी योगेश्वर प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे इस मौके में तमाम लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता पुरन महतो ने कहा कि आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इतनी भयावह, इतनी भयंकर मौतें हो रही है, जनता असहाय पड़ी हुई है और मोदी-शाह ,अंबानी,अडानी के हिफाजत में लगी हुई है इतनी बेदर्द हुकूमत हो गई है कि सही से मौतों को अंतिम संस्कार कराने के बजाय गंगा नदी में फेंक दिया जा रहा है जिसको पशु- पक्षी, कीड़ा- मकोड़ा नोच नोच के खा रहे हैं ।किसान छह माह से कालाकानून वापसी को लेकर आंदोलन चला रहे हैं लेकिन अभी तक इस बेदर्द मोदी-शाह,किसानों की हिफाजत, उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है और समय-समय पर किसानों पर दमन उठा रहे हैं इतने दिन के आंदोलन में लगभग 400 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी है। और यह सब मोदी के शासनकाल में हो रहा है। मोदी सरकार गद्दी छोडो़, किसानों की मांगों को पूरा करो।कोरोना से लोगों का मुफ्त इलाज कराओ, गांव-गांव में जांच कराओ, हॉस्पिटल की व्यवस्था करो, महामारी से लोगों को इलाज की व्यवस्था करो तमाम प्रवासी मजदूरों को दस हज़ार की आय, लोगों को 3 माह का राशन देने की गारंटी करो।

Comments

Popular posts from this blog