जिलाधिकारी ने जनपद के गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण*
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत सुल्तानपुर के निर्देशन में संचालित काजी हाउस गोराबारिक विकासखंड दुबेपुर एवं गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी विकासखंड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के साथ किया , गोराबारिक मे स्थित गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 32 गोवंश संरक्षित मिले जिनमें 25 मादा तथा 07 नर थे! दोनों आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश ओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व चारा उपलब्ध पाया गया ! गोवंश आश्रय स्थल में उन्होंने साफ सफाई करने का और संबंधित कर्मचारियों को संरक्षित गोवंशो को पर्याप्त मात्रा में चारा वा दाना दिए जाने का निर्देश दिया! इसके पश्चात विकासखंड जयसिंहपुर में आश्रय स्थल पीढ़ी के निरीक्षण में उन्हे 35 गोवंश संरक्षित मिले जिसमें 20 नर 15 मादा थे , उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस गोशाला की बाउंड्री वाल तुरंत बनवाई जाए और भूसा वा चारा रखने के लिए भवन का निर्माण कराया जाए इस अवसर पर डीपीआरओ आर0 के0 भारती, खंड विकास अधिकारी जयसिंहपुर इंद्रावती वर्मा , एडीओ पंचायत अशोक कुमार वर्मा सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे!!
राकेश कुमार सिंह विशेष संवाददाता इंडिया रिपब्लिक सुल्तानपुर
Comments
Post a Comment