उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के दिव्यापुर थाना क्षेत्र के हर्राजपुर गांव के सामने हुआ बड़ा हादसा


अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिज़ाइर कार पेड़ से टकराई, जिसमें दिबियापुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई है |यह उपनिरीक्षक पवन कुमार झांसी के रहने वाले थे |दिबियापुर से औरैया की तरफ अपनी कार से जा रहे थे |और इनकी ,10 दिन पूर्व ही दिबियापुर थाने में हुई थी तैनाती|पुलिस महकमे में शोक का माहौल छाया हुआ है |

दिबियापुर पुलिस इस मौके पर मौजूद और इस दर्दनाक खबर की सूचना मिलते ही औरैया की एसपी अपर्णा गौतम  इस मौके पर पहुंचकर के उन्होंने शोक जताया | 

इंडिया रिपब्लिक से विकास सिंह ब्यूरो चीफ औरैया की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog