कोरोना वालेटियर श्री हरगोविन्द द्विवेदी द्वारा सुहावल प्लाट के युवाओ को वैक्सीन लगवाने के लिए गया गया संवाद कार्यक्रम
लोकेशन :- रीवा/जवा मध्यप्रदेश
रिपोर्ट :- राहुल तिवारी
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक व ब्लाक समन्वयक अमित अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन मे युवा समाज सेवी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता व कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी ने सुहावल प्लाट आदिवासी बस्ती मे युवाओ से कोरोना जागरूकता एंव वैक्सीनेशन के विषय पर संवाद किया इस दौरान कोरोना वालेटियर हरगोविन्द द्विवेदी ने बताया की मास्क लगाना बहुत आवश्यक है इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है जिससे मास्क लगाने से कोरोना से बचा जा सकता है साथ ही साबुन से बार बार हाथ धोना बहुत जरूरी ताकि अगर कही संक्रमण हो तो हाथ धोने से वह समाप्त हो जाऐगा जिससे शरीर के अन्दर संक्रमण नही पहुच पाऐगा अगर हाथ थोने के लिऐ पानी नही है आप किसी यात्रा मे है आप सेनेटाइजर साथ रखे और हाथ को सेनेटाइज करते रहे साथ ही युवाओ को वैक्सीन लगाने के लिए प्ररित करते हुऐ बताया कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन लगवाना है इसलिए 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगो को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है वैक्सीनेशन को लेकर युवाओ मे बहुत भ्रम था जिसे लेकर हरगोविन्द द्विवेदी ने बडी सहजता के साथ उनके प्रशनो का उत्तर दिया गाव के लोगो ने कहा वैक्सीनेशन से बुखार आता है जिस पर हरगोविन्द द्विवेदी ने कहा कि वैक्सीन लगावाने से शरीर में वैक्सीन के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता आ जाती जिससे कोरोना के संक्रमण से लडने के लिए आपका शरीर तैयार हो जाता है इसलिए निश्चित रहे कोरोना को अगर भागना है और अपनी और अपने परिवार की समाज की देश की कोरोना से रक्षा करना है तो सबसे पहले वैक्सीन लगवाऐ उन्होने कहा की मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से जवा ब्लाक मे नियुक्त कोरोना वालेटियर नियमित रूप से लोगो के बीच पहुंच कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है ।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के लिए जवा से राहुल तिवारी की रिपोर्ट✍️*
Comments
Post a Comment