सामाजिक संस्थाओं नें पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को वितरित किया एनर्जी ड्रिंक एवं खाद्य सामग्री
लोकेशन-रीवा मध्यप्रदेश
रिपोर्ट-मुकेश प्रताप सिंह
कोरोना वारियर्स के रूप में सतत अपनी सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को सामाजिक संस्था लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसायटी एवं अभ्युदय उपकार फाउंडेशन की ओर से एनर्जी ड्रिंक एवं खाद्य सामग्री वितरित की गयी! इस अवसर पर कलेक्टर रीवा डॉ इलैयाराजा टी,एडिशनल एस.पी. शिवकुमार वर्मा, डी.एस.पी ट्रेफिक मनोज वर्मा, सूबेदार दिलीप तिवारी एवं सूबेदार अखिलेश वर्मा उपस्थित रहे!
सिरमौर चौक, कॉलेज चौक, मार्तंड स्कूल के सम्मुख एवं जय स्तंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को सामग्रियां वितरित की गयी! इसके अतिरिक्त संस्था के द्वारा ढेकहा, इन्द्रा नगर, झिरिया, रेलवे स्टेशन एवं हॉस्पिटल चौक में जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण भी किया गया!
वितरण कार्य में जिन युवाओं की प्रमुख भूमिका रही उनमें लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसायटी से सोनाली श्रीवास्तव, अभ्युदय उपकार फाउंडेशन से अनामिका शुक्ला, युवा समाजसेवी एवं कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, संस्था के सदस्य संतोष सिंह, अमन शुक्ला, साहिल श्रीवास्तव एवं सुमित तिवारी शामिल रहे!
Comments
Post a Comment