म0प्र0 के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु कांग्रेस पार्टी ने दिया थाना बैकुण्ठपुर में ज्ञापन*
रीवा बैकुण्ठपुर
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरोना पीड़ितो के लिये समुचित व्यवस्था न कर कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की दुर्भावनापूर्ण मौतों के जिम्मेदार एवं कोरोना पीड़ितो का मौत का आकड़ा छिपा कर हेर-फेर कर प्रदेश की जनता को भ्रमित एवं अविश्वास कर शासन की नाकामियों को छिपाने का दुष्कृत कर गैरइरादतन हत्या, धोखाधड़ी, कूटरचना, देशद्रोह, आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिये कांग्रेस पार्टी ने थाना प्रभारी थाना बैकुण्ठपुर के नाम ज्ञापन सौप कर अपराध दर्ज करने की मांग की गई। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से *गिरीश सिंह जिला कार्यवाहक अध्यक्ष* एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट अशफाक अहमद एवं बैकुण्ठपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, मोहन गुप्ता, सुरेश उर्मलिया, रामशरण मिश्रा, उमेश गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, राजेश सिंह, अलीराज सिंह, अनीश सिंह पिन्टू, अरूण सिंह नदना, मनोज नामदेव, मोहम्मद कलीम आदि कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल मौजूद रहें।
भवदीय-
यशफाक अहमद
Comments
Post a Comment