Posts

Showing posts from March, 2023
Image
 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव. प्री-लिटिगेशन स्तर पर विवाद निवारण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 28.03.2023 को पंचायत घर रूपऊ परगना व तहसील सदर उन्नाव में वैवाहिक विवादों के लिए प्री-लिटिगेशन स्तर पर विवाद निवारण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के श्री अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए वैवाहिक विवाद का समाधान प्री-लिटिगेशन के माध्यम से एवं मध्यस्थता के माध्यम से कराया जाता है| मध्यस्थता से विवादित पक्षों के बीच बातचीत होती है, एक तटस्थ तृतीय पक्ष द्वारा सहायता प्रदान की जाती है| सचिव महोदय द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत- 13.05.2023 अदालत
Image
 दो वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार  उन्नाव। पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 27 मार्च को उप निरीक्षक प्रवीन पुंज, उमा अग्रवाल, जयपाल व प्रशांत कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्तगण, सर्वेश कुमार पुत्र बद्दू निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर, रोहित कुमार पुत्र राजेश निवासी देवी खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया।
Image
  एक  से 30 अप्रैल तक चलेगा  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान   उन्नाव, 27 मार्च 2023 जनपद में एक से 30 अप्रैल तक  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा | इस अभियान के तहत जहां  लोगों को वेक्टरजनित रोगों से बचने के बारे में जागरूक किया जाएगा वहीं विभिन्न विभागों के द्वारा गतिविधियां भी संपादित की जाएंगी | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश ने दी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी अभियान  को सफल बनाने के लिये तैयारियों को लेकर जनपद और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों का को प्रशिक्षण दिया जा चुका है |  इसके साथ ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला टास्क फोर्स की प्रथम बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में 29 मार्च को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा | वेक्टर रोग जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में  स्वास्थ्य विभाग सहित 12 अन्य  विभाग शामिल हैं जिसमें  बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, दिव्यांगजन कल्याण, पशु पालन, कृषि, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा एवं 
Image
  चित्रकूट गौरव दिवस में 1.51 लाख दीपक जलाएंगे सदगुरु ट्रस्ट के कार्यकर्ता 30 मार्च 2023 श्री चैत्र नवरात्रि उत्सव की समाप्ति पर एवं रामनवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस दिन समग्र चित्रकूट के नगरवासी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर धर्मनगरी चित्रकूट में 11 लाख दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे जिसमें 5 लाख उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्र में और 6 लाख मध्य प्रदेश के परिक्षेत्र जलाए जायेंगें। जिसमे श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यकर्ता 1.51 लाख दीपकों से भरतघाट, जानकीघाट, रघुवीर मन्दिर, तुलसी मार्ग, जानकीकुण्ड का सतना मार्ग जगमग करेंगे। सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी एवम् डायरेक्टर डा बी के जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट गौरव दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी चित्रकूट क्षेत्रवासी बीते साल भी मनाया था और इस साल भी मानने की तैयारी में जुटे हैं। इसमें दोनो प्रदेश के जिला प्रशासन के साथ साथ सभी सामाजिक संस्थाएं,मठ मंदिर सभी नगरवासी बढ़चढ़कर सहभागिता ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 1.51 दीपक जलाने के लिए ट्रस्ट प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली
Image
भाजपा शासनकाल में युवा दर-दर भटकने एवं बाहर पलायन करने पर मजबूर  कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया विधानसभा उपाध्यक्ष सिरमौर ऋषभ द्विवेदी* ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है की लगातार कई दशको से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ओर हमारे स्थानीय विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के हैं परंतु विधायक जी ना तो कभी क्षेत्र में आमजन के हित में कोई भी ऐसा कार्य कर रहे हैं और ना ही कोई उनकी जमीन में ऐसा प्रभाव है कि जनता खुश रह सके यू कहे तो तो क्षेत्र का आलम है ऐसा है कि युवा दर-दर भटक रहा है किसान पीड़ित है और महिलाओं पर महंगाई का बोझ दबा हुआ है आखिर निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय समाज के लोग अपना जीवन यापन कैसे करें जैसा की आपको विदित है सिरमौर विधानसभा के विधायक पिछले 10 वर्षों से विधायक हैं अपने कार्यकाल में ऐसा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जो जनता के हित में हो हमेशा जनता पीड़ित एवं शोषित कराहती ही दिखाई दी ना तो किसानों के लिए ऐसा कोई कार्य कर सके जो क्षेत्र में खुशहाली लाए और ना ही युवाओं के लिए कोई ऐसा उद्योग एवं कारखाने को प्रायोजित कर सके ऐसी कोई व्यवस्थाएं नहीं दे सके जिससे युवा अपने क्षेत्र म

बम्हनपुर इंग्लिश हिंदी चौराहे पर विधुत कैंप का आयोजन

*लोकेशन- बम्हनपुर इंडिया रिपब्लिक से  तहसील निघासन से रितेश कुमार म्हनपुर  में आज दिनांक 27/03/2023 को  बम्हनपुर इंग्लिश हिंदी चौराहे पर विधुत कैंप का आयोजन किया गया एवम मेघा डिस्कनेक्शन हुआ जिसमें क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं का बिल जमा करने के लिए सुबह 10बजे से शाम 04बजे भीड़ लगी रही सभी लोगों ने जिम्मेदारी सहित बिल जमा किया मेघा डिस्कनेक्शन में  एसडीओ विकास यादव जेई  दिलीप कुमार tg2 राकेश कुमार यादव  द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें समस्त टीम शामिल हुई  अमरेंद्र पाण्डे Sso, हरभजन सिंह लाइनमेन, बबलू यादव, राहुल कुमार, परमोद कुमार, बलजिंदर सिंह, अश्वनी कुमार मीटर रीडर रहे शामिल इस दौरान 209 बिल जमा किया गया है जिसमे 6 लाख  50000 हजार जमा हुआ है

कुत्ते के हिंसक रूप और काटने की कई घटनाएं हो रही

 लोकेशन सीधी कुसमी रिपोर्ट अवनींद्र सिंह कुत्ता एक पालतू जानवर है यह घर की रखवाली करता है पर कहीं-कहीं कुत्ता काटने की या फिर पागल कुत्तों का शिकार हो रहे आमजन क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखकर बस्ती में बसे लोग सुरक्षा के तौर पर कुत्तों का ले रहे सहारा सचमुच में कुत्ते रात को घर की रखवाली करते तो हैं पर कहीं-कहीं कुत्तों की वजह से जान पर आफत बढ़ जाती है इसी तरह का मामला मेन कुसमी रोड पर देखने को मिला ग्राम गुरु आधार के दो बाइक सवार कुत्तों के झुंड बीच से निकल रहे सड़क पर कुत्ता भौंकने से डर कर एक्सीडेंट हादसे का शिकार हो गए हादसा होने के दो कारण यह कि कुत्ता भोकने से डर गए उधर मेन सड़क पर पटरी भरवाने की जगह चिकनी मिट्टी छूही बारिश की वजह से डामर रोड पर परिवहन करते समय भी पहले से गिरा था और सड़क की पटरी से गीली मिट्टी वाहनों के टायर मैं चिपक कर डामर सड़क पर बिखरे हैं आइए आपको वीडियो के जरिए घटना के शिकार हुए लोकनाथ साहू पिता जगन्नाथ साहू निवासी ग्राम गुड्डू आधार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोटें थी 108 की मदद से उन्हें अस्पताल इलाज के लिए ग्रामीणों ने मदद कर

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी पुलिस हिरासत से फरार

मामला पोड़ी थाना का पुलिस की गाड़ी से कूद कर भागा लोकेशन एमसीबी  रिपोर्टर सुरेश कुमार घटना छत्तिसगढ़ के एम सी बी जिले की  बाइक चोरी मामले का था आरोपीघटना कल शाम की घटना पुलिस महकमे में हड़कंप आरोपी की की जा रही पतासाजी सूत्रों के अनुसार आरोपी के हांथ में लगी हुई थी हथकड़ी

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

जिलाधिकारी बस्ती एवम पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना दुबौलिया क्षेत्र अंतर्गतADअकादमी धरमपुर दुबौलिया में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया एवम तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया इस दौरान अपर जिलाधिकारी बस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती उपजिलाधिकारी हरैया क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रभारी निरीक्षक LIU प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया तथा अन्य अधिकारी वा कर्मचारी गण मौजूद रहे जोनल हेड चन्द्रकान्त पाण्डेय की खास रिपोर्ट

रामकथा सुनने के लिए होनी चाहिए ये तीन चीजें प्यास,प्रयास प्रसाद, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य

Image
चित्रकूट, जानकीकुंड स्थित श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) में चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में चल रही नवदिवसीय श्री रामकथा का श्रद्धालुओं को रसपान करा रहे  अयोध्या हर्याचार्य आश्रम से पधारे कथाव्यास  जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य जी महाराज ने श्री  रामकथा कथा का महत्त्व बताया  उन्होंने कहा कि श्री रामकथा सुनने  के लिए  लोगो के अंदर तीन चीजें होनी चाहिए तभी रामकथा संभव है,पहला उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रथम प्यास जरूरी है अर्थात उन्होंने बताया कि अगर आपको अच्छी प्यास लगी है तो आप तुरंत कैसा भी जल हो पी लेंगे अगर प्यास नहीं है तो आप तमाम सवाल पूछेंगे पानी कहां से लाए हो कैसा है किसका है,दूसरा इसके लिए प्रयास होना चाहिए कि हमको कुछ भी हो रामकथा का रसपान करना है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर प्यास लगी है तो आप प्यास बुझाने के लिए जल पाने का प्रयास करेंगे,इसी तरह उन्होंने बताया कि तीसरा प्रसाद पाने की इच्छा होनी चाहिए है अर्थात उन्होंने भावार्थ बताते हुए कहा कि जब प्यास होगी तो जल के लिए प्रयास होगा और अगर प्यास बुझाने के लिए जल पाने का प्रयास होगा तो भुंख भी लगेगी और भूँख लगेगी तो प्
Image
 ब्रेकिंग न्यूज  बहराइच उत्तर प्रदेश  बी0एस0एफ0 के वीर जवान हवलदार गिरीश चन्द्र तिवारी भोपाल में परेड ग्राउंड में परेड के दौरान हार्ट अटैक से आज सुबह सात शहीद हो गए   थाना क्षेत्र पयागपुर के दसौती हसुवापारा के निवासी गिरीश चन्द्र तिवारी 2003 में बी0 एस0 एफ0 मे नियुक्त हुए थे आज सुबह करीब सात बजे परेड के दौरान हार्ट अटैक से शहीद हो गए ब च्चो के ऊपर से पिता साया हमेसा के लिए उठ गया।  संवाददाता-प्रभात कुमार पाठक

लेखपाल,सीक्रेटरी एवं ग्राम प्रधान कि मिली भगत से ग्राम समाज की नबीन पर्ती जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण

Image
*रिपोर्टर* सूरज सोनी के साथ आदर्श कुमार *लोकेशन* सराय अचल भदैया सुल्तानपुर / लेखपाल की मिलीभगत से लम्भुवा तहसील क्षेत्र के सराय अचल  गांव में ग्राम समाज नबीन पर्ती की सुरक्षित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर उपजाधिकारी से की मामले को सांज्ञान मे लेते हुए उप जिलाधिकारी ने लेखपाल दिनेश श्रीवास्तव को निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए गए हैं,फिर भी उन पर कोई असर नहीं उन पर आरोप लगाया गया है कि तहसील क्षेत्र के सराय अचल निवासी बिनोद सिंह (डिम्पल )पुत्र श्री राजेंद्र सिंह द्वारा  ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 611 पर लेखपाल  की मिलीभगत के कारण ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से भी की गई है लेकिन दबंगों के हौसले से ग्राम समाज की जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत सेअवैध निर्माण लगातार जारी है

सरपंच संघअध्यक्ष श्री शिवकुमार पांडे मझगवाँ ब्लॉक में सभी सरपंच साथियों के साथ एसडीएम पीएस त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लोकेशन मझगवाँ सतना रिपोर्ट राजेश तिवारी  आज सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिवकुमार पांडेय की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मझगवाँ एसडीएम श्री पीएस त्रिपाठी व सी ओ श्री सुलभ सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में सभी सरपंचों ने एक स्वर में कहा है   की  आज दिनांक से  सभी पंचायतों में तालाबंदी की जा रही है व काम बंद किया जा रहा है जब तक आधार पेंमेंट को विलोपित नही किया जाता ।   ज्ञापन सौंपनेवालो में प्रमुख रूप से सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिवकुमार पांडेय जी ,सरपंच संघ की जिला उपाध्यक्ष श्रीमति रश्मि संजीव सिंह जी,संघ के संरक्षक व आम आदमी पार्टी नेता श्री अवधबिहारी मिश्रा जी ,ग्राम पंचायत कारीगोही की सरपंच श्रीमती किरण भोला पयाशी जी,ग्राम पंचायत शाहपुर के सरपंच विनोद शर्मा जी,ग्राम पंचायत बरहा के सरपंच श्री प्रकाश नारायण द्विवेदी जी,ग्राम पंचायत कंदर के सरपंच श्री उमाशंकर पांडेय जी,आदि सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

जगद्गुरु रामदिनेशचार्य चैत्र नवरात्रि में रघुवीर मंदिर में करेगे श्रीरामकथा गान*

Image
अयोध्या से पधारे जगद्गुरु  रामदिनेशचार्य जी करेंगे कथा चित्रकूट, परमहंस सन्त  रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से जानकीकुंड में स्थापित श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का उत्सव रामनवमी पर्यंत बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक एवं धूम धाम से मनाया जाएगा। इस बार हरिधाम  हर्याचार्य आश्रम, श्री धाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य जगतगुरु  रामदिनेशचार्य जी महाराज भगवान श्री राम की पावन कथा का गान करेंगे। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने बताया कि, इस वर्ष कथा श्रवण करने एवं उत्सव में सम्मिलित होने भारत भर के विभिन्न प्रान्तों से गुरुभाई बहनों एवं राम कथा रसिकों के चित्रकूट आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। इस वर्ष के नवदिवसीय कथा का प्रारम्भ चैत्र कृष्ण अमावस्या 21 मार्च को सायँ कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगी, जिसमें गाजे बाजे के साथ मंगल कलश के साथ माताएं, साधु संत एवं सदगुरु परिवार के सदस्यों की अगवानी में रामायण मानस की पोथी एवं कथा व्यास सम्मिलित होंगें । तदुपरान्त दिनाँक 22 से 30 मार्च प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से  रामचरितमानस का नवान्ह पारायण  सुरेन्द्

खान पान की गुणवत्ता को लेकर रघुवीर मंदिर को एफएसएसएआई ने दी सेफ भोग प्लस की मान्यता*

Image
चित्रकूट-श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के रघुवीर मंदिर चित्रकूट जानकी कुंड में अन्न क्षेत्र को भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण ने अब सेफ भोग प्लस की सौगात दी है। यहां पर रोजाना हजारों लोग भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। 4 माह तक गुणवत्ता की कसौटी में कसने के बाद रघुवीर मंदिर को यह सौगात मिली है। अगर किसी धार्मिक शहर के किसी एक हिस्से को सेफ प्लस घोषित किया जाता है तो उस स्थान के आस पास खान पान का स्तर बढ़ जाता है और श्रद्धालुओं को मंदिर कैंपस में गुणवत्तापूर्ण खाना मिलने की पूरी संभावना बढ़ जाती है। संबंधित संस्था का एफ एस एस ए आई से मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी से ऑडिट कराई जाती है जिसमें कई मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है।   मसलन संस्थान को कच्ची सामग्री का भंडारण, परिवहन, कीटों के प्रवेश एवं ने पनपने पर रोक, फर्श दीवारों आदि की सफाई, मक्खियों, मच्छर एवं अन्य कीड़ों को रोकने के लिए जाली, एलमुनियम या स्टेनलेस स्टील के बर्तन एवं मशीनरी का उपयोग एवं उनकी धुलाई, आर ओ  के पानी का उपयोग तथा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से उसकी जांच कूड़ेदान के प्रयोग का तरीका ठंडे गर्म पानी की पर्याप्त आप

बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता काशीराम का 89 वा जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया

  मीरगंज बरेली  संवाददाता राजू गंगवार जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में (बसपा) बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया, इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह एवं  बसपा नेता प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद इसरार एवं अन्य लोगों ने काशीराम के फोटो पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कोटि-कोटि नमन किया,  इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने कहा बहुजन समाज पार्टी, बामसेफ 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी के जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में बसपा नेता प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद इसरार ने कहा के माननीय काशीराम जी ने बहुजन समाज पार्टी का गठन करके दलित पिछड़े वर्ग के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया था, जिस पर सभी को बोलने का हक है और सभी की हिस्सेदारी है, हम सब को चाहिए कि हम उनके मिशन को आगे बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करें, कार्यक्रम में मुख्य जोन इंचार्ज यशपाल गुरुजी, मंडल कोऑर्डिनेटर जगदीश प्रसाद बाबू जी, जिला सच

उमरिया पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ के विक्री के विरूद्ध कार्यवाही

Image
मध्य प्रदेश उमरिया इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया प्रकरण में 01 किलो 157 ग्राम गांजा जप्त, महिला आरोपी गिरफ्तार, थाना पाली ने की कार्यवाही  जिले में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लागने हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।    उक्त निर्देश के पालन में थाना पाली द्वारा दिनांक 15.03.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त के आधार पर कि ग्राम गिजरी में एक महिला अपने किराने की दुकान पर अवैध रूप से गांजा का विक्रय कर रही है । सूचना पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये पाली थाना पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपिया सुधा तिवारी नि ग्राम गिजरी की दुकान व दुकान से लगे कमरे की तलाशी ली गई जिस पर आरोपिया के कब्जे से 01 किलो 157 ग्राम अवैध  मादक पदार्थ (गांजा) विक्रय हेतु रखे पाये जाने पर, जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना पाली में अपराध क्रंमाक 107/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण मे विवेचना जारी है मामले में किसी की संलिप्ता

कोयला श्रमवीर बूंद बूंद पानी को मोहताज

Image
मध्य प्रदेश उमरिया इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया* क्षेत्र के नौरोजाबाद क्षेत्र की कॉलोनियों में इन दिनों पेयजल का भारी संकट बना हुआ है करीब 8 दिनों से कालोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे कॉलोनी वासी काली श्रमिक एवं उनके परिजन काफी परेशान हो रहे हैं दूसरी और प्रबंधन कान में रुई डाले बैठी है आज हालात यह है कि संबित पानी के लिए अपने ड्यूटी में न जाकर गली-गली पानी की तलाश में भटकते हैं जिसकी वजह से आज काली वर्कर पूरी तरह से परेशान हैं वही प्रबंधन के पास एक जवाब है कि पंप बिगड़ गया है बन जाएगा पानी की आपूर्ति चालू हो जाएगी आज हालात यह है कि श्रम विरोधी माने जाने वाले संगठन अपने श्रमिकों के हित के लिए कोई उनके साथ खड़ा नहीं हो रहा है उन नेताओं के घरों में ऐसी सेल प्रबंधन के द्वारा पानी पहुंचा दिया जाता है जिससे यह समय अपने भाइयों के लिए पानी की मांग करने से दूर रहते हैं

आरपीएफ ने ट्रेन से कोयला चोरी करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश उमरिया रिपोर्टर:- इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया कोयला चोरों की नौरोजाबाद में धरपकड़ उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आरपीएफ  पुलिस शहडोल मनीष कुमार निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल शहडोल आर के मीणा उप निरीक्षक एवं बल सदस्यों द्वारा कोयला चोरो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 02 व्यक्ति को पकड़ा पहले आरोपी के कब्जे से करीब 40 किलो कच्चा कोयला एक साइकिल पर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी नाम राकेश बर्मन पिता दयाराम बर्मन उम्र-36 वर्ष, निवासी मुंडी खोली, वार्ड नंबर 4, नौरोजाबाद थाना- नौरोजाबाद निवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2023 दिनांक 13.03.2023 धारा 3(a) आर.पी.यू.पी अधिनियम का मामला दर्ज किया जप्तशुदा संपत्ति की कीमत करीबन 600/- रूपये आंकी गई है। और दूसरे  आरोपी के कब्जे से 30 किलो कच्चा कोयला ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी नाम आकाश कोल पिता शिवलाल कोल उम्र-30 वर्ष, निवासी मुंडी खोली, वार्ड नंबर 2, थाना- नौरोजाबाद निवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 05/2023 दिनांक 13.03.2023 धारा 3(a) आर.पी.यू.पी अधिनियम का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा

क्या नियम के विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रही एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी

Image
मध्य प्रदेश उमरिया  क्या आम लोगों तक ही रह जाती है कार्यवाही सीमित इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट नौरोजाबाद  उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जिले से आई ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नजर आए उसी दौरान एसईसीएल की सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी जिसमें लगा हुआ हुटर देख उमरिया ट्रैफिक पुलिस ने रोका लिया आज  नौरोजाबाद के जीएम कंपलेक्स पर जिला ट्रैफिक पुलिस ने निरीक्षण के लिए सभी वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की जा रही थी वही पाली की ओर से आ रही एसईसीएल सुरक्षा में लगी गाड़ी बोलेरो टूमूवी  MP-18 CA-2740 अक्षय कुमार राठौर निवासी पाली के नाम से एसईसीएल में लगी हुए जिसमें सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन इसी वाहन से पेट्रोलिंग करते रहते हैं जिसे हुटर लगा हुआ था जिसे ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को नौरोजाबाद के थाना परिसर में खड़ा करा दिया है  हुटर के चलते यातायात गाड़ी को पुलिस ने किया जप्त* ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही से एक बात सामने निकल कर आई है सिफ हुटर शासन-प्रशासन के वाहनों मे ही परमिशन है तो जिले में हुटर लगाकर गाडी मे घूम रहे लोगो को किस विभाग हैं परमिशन जो जिले मुख

औरैया में भगवान कृष्ण के प्रेम में मीरा बनी औरैया की युवती*

Image
कान्हा की मूर्ति संग सात फेरे लेकर रचाई शादी मंत्रोचार के बीच निभाई गई विवाह की रस्में ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल बिधूना/औरैया। जनपद के बिधूना कस्बा की एक युवती रक्षा जिसे आज की मीरा कहा जा सकता है। उसने भगवान कृष्ण के साथ विवाह किया है। माता-पिता समेत पूरे परिजनों की मौजूगी में बेटी ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सात फेरे लिए हैं। पूरा परिवार श्रीकृष्ण को अपना जमाई बनाकर प्रसन्न है। बिधूना में कृष्ण भक्ति में मीरा बनी रक्षा ने कान्हा जी से शादी रचाई। अनुठी शादी की मंत्रोचार के बीच रस्मे निभाई गई।       जनपद के बिधूना कस्बे में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में मीरा बनी युवती रक्षा सोलंकी ने परिजनों की सहमति से रस्मों रिवाजों के साथ डीजे बैंड की स्वर लहरियों के बीच कान्हा जी के साथ भांवरें लेकर जीवन भर के लिए उनकी अर्धांगिनी बनकर लोगों को हैरत में डाल दिया है। इस अनूठी शादी में वधू के माता-पिता द्वारा बारातियों की भी खुशामद किये जाने के साथ  भेंट स्वरूप नजरें दी गयी और रिश्तेदारों समेत सभी को दावत दी गई व रस्म रिवाजों की अदायगी के बाद विधिवत कान्हा जी की मूर्ति के साथ वधू की विदाई भी की गई। बि

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन में आहूत की गई!

Image
लोकेशन- उरई (जालौन ) रिपोर्टर- इंडिया रिपब्लिक से  जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रामदुलारे  तिवारी   राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक परिषद कार्यालय विकास भवन में राम बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक का संचालन प्रियंक सक्सेना मंत्री द्वारा किया गया, प्रांतीय आवाहन पर 21 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद व नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के तत्वधान में कलेक्टरेट परिशर उरई में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु किया जायेगा इस धरना प्रदर्शन में जनपद के विभिन्न विभागों के 123 संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री, प्रतिनिधि व सदस्य प्रतिभाग करेंगे..जिलाध्यक्ष रामविहारी वर्मा द्वारा कहा गया कि परिषद के सम्बद्ध व सहयोगी संगठनों में से जो परिषद को मजबूती प्रदान करने हेतु पर्याप्त समय व सहयोग देने हेतु तत्पर है! उन्हें कार्यकारिणी में पर्याप्त नेतृत्व का अवसर कार्यकारिणी विस्तार में दिया जायेगा ग्राम विकास अधिकारी संघ के मंत्री नौशाद अली वाह प्रांतीय प्रतिनिधि ने कहा की 21 मार्च के धरना प्रदर्शन में ग्राम विकास अधिकारी संघ पूर्णता प्रतिभाग करेगा इसी प्रकार ग्राम पं

10 मार्च को घर से निकली महिला अभी तक नहीं लौटी घर...

Image
सतना!! पन्ना नाका स्थित शक्ति नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 2 टीवीएस एजेंसी के पास कल्याण पेट्रोल पंप के बगल से शाम 4:30 बजे अपने घर से निकली महिला अभी तक नहीं पहुंची घर, महिला का नाम श्वेता सिंह उर्फ़ (गुड़िया)पति मानसिंह निवासी शक्ति नगर कॉलोनी कल्याण पेट्रोल पंप के बगल से पन्ना नाका में है घर, बीते दिन इस महिला को उचेहरा क्षेत्र में देखा गया है, जिस किसी व्यक्ति को यह महिला दिखती है तो कृपया कर इन नंबरों पर सूचित करें, 9039448382,,8871449208,,9399003024!! परिजनों द्वारा यह बताया गया महिला की जानकारी देने वाले को (05 हजार) का पुरस्कार भी दिया जाएगा!!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शिविर

Image
अंतर्राष्ट्रीय ,महिला दिवस के उपलक्ष में ,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु ,जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी के मार्गदर्शन में , दो दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया  क्लीन ग्रीन टीम हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी मैं दो दिवसीय मेले का आयोजन रखा गया था जिसमें स्वास्थ्य शिविर  कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर किया गया क्लीन एवं ग्रीन हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी  मेले में  महिलाओं ,से संबंधित हाथ से बने हुए समान एवं खाने-पीने का स्टॉल रखे गए जिसमें काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे इसी को देखते हुए संस्था द्वारा दो दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल की टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया डेंनेशिया डेंटल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से वायरल चेकअप मलेरिया चेकअप एवं डेंगू के बारे में जागरूक किया गया मेले में आए हुए
Image
  रेंडर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेश नगर में युवक की हुई दर्दनाक तरीके से मौत!   थाना रेंडर ग्राम गणेश नगर    इंडिया रिपब्लिक से नदीगांव ब्लॉक संवाददाता प्रदुमन द्विवेदी   मजदूरी पर गए ग्राम के निवासी शत्रुघ्न सिंह प्रजापत पुत्र श्री राम किशन दोपहर सरसों काटने वाली कटर पर मजदुरी पर सरसों कतरने का कार्य कर रहे थे | ट्रैक्टर वीरेंद्र कुशवाहा पुत्र नांदलाल का था| जो किराए पर सरसो कतरने का कार्य कर रहे थे |अचानक से फट्टा मशीन के पट्टे में फस गया जिसके साथ शत्रुघ्न सिंह के शरीर का पैरों तरफ का हिस्सा मशीन के अंदर चला गया जिससे उनके पैर बुरी तरीके से लहूलुहान हो गए तुरंत ही साथ में कार्य कर रहे मजदूर उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई! मृतक के भाई के अनुसार थाने मैं प्रार्थना पत्र दे दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है ! बाइट - मातादीन प्रजापति मृतक के बड़े भाई
Image
  परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने छात्र और अभिभावक हुए लामबंद,सौंपा शिकायत* मध्य प्रदेश उमरिया इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट 15 सालों से बने परिक्षा केन्द्र  परिवर्तित होने से सरपंच समेत छात्र अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए पुनः पूर्व केंद्र बने रहने की बात कही है।दरअसल 5वी और 8 वी की परीक्षाएं इसी माह 25 मार्च से प्रारम्भ होने वाली है,स्कूल शिक्षा विभाग ने शा.मा.विद्यालय बड़वार परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर आगामी वर्ष चिर्रवाह विद्यालय में 5 वी व 8 वी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बना दिया है,जिससे छात्र अभिभावक के साथ छात्र भी खासा असंतुष्ट है।दरअसल पूर्व परीक्षा केंद्र बड़वार से पिपरा टोला, ख़ुसरवाह,बड़वाही व चिरवाह विद्यालय महज 5 किमी की दूरी पर है,परन्तु नवीन परीक्षा केंद्र चिरवाह दूसरे विद्यालयों से करींब 10 किमी दूर है,अभिभावकों का कहना है कि चिरवाह में छात्रों की संख्या बहुत कम है,वही दूरी भी ज्यादा है,जिस वजह से बिना वजह दूसरे विद्यालयों के मासूम छात्र परेशान होंगे।इस बाबत शिकायती प्रपत्र सौंपने के दौरान बड़वार सरपंच चेतराम चौधरी सहि

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपने पैतृक गांव भर्रापुर में किया होली मिलन समारोह का कार्यक्रम ।

ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल फफूंद /औरैया खूब जमकर उड़ाए गए रंग गुलाल ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र की जनता ने लगाए ठुमके भारतीय संस्कृत एवं सनातन धर्म के आधार पर एक दूसरे से मेल मिलाप एवं गुलाल लगाकर आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले मिले। जिले के आला अधिकारियों ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत फ़रमाई। होली का एक ऐसा त्यौहार है जोकि हर समाज के लोग एक साथ मिलजुल कर त्योहार को मनाते हैं अपनों से बड़े के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। अपनों के बराबर बालों से गले लग कर समानता का व्यवहार परंपरागत मनाते हैं । जिसमें औरैया जिले के भाजपा के नेतागण एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ओम प्रकाश त्रिपाठी, रामेंद्र कुमार त्रिपाठी ,अंकित रंजन त्रिपाठी, नाथूराम कठेरिया ,और कमलेश कठेरिया रघुवीर  सतीश  कठेरिया सुखवीर सिंह  आर्यन कठेरिया सतेंद्र कठेरिया रमेश चंद्र रामोतार दोहरे। राजकिशोर और प्रभाकर त्रिपाठी अतुल पांडे सत्यम शुक्ला स्वप्निल दीक्षित रवींद्र कुशवाहा कमलेश कुशवाहा और सुनील कुशवाहा सचिन कुशवाहा सोबरन कुशवाहा ,विकास ,चंदन कुशवाहा, राहुल दिवाकर, अंकित ,मोहित सोनू सविता और झल्लर ,

अमरिया तहसील के ग्राम-करगैना पीरा में होली पर्व पर पंडित जी द्वारा विधिवत ठंग से पूजा आदि करके होलिका दहन किया गया

Image
लोकेशन- करगैना पीरा,पीलीभीत तहसील रिपोर्टर :-रूपक वर्मा  अमरिया तहसील के ग्राम-करगैना पीरा में होली पर्व पर पंडित जी द्वारा विधिवत ठंग से पूजा आदि करके होलिका दहन किया गया। होलिका दहन देव स्थान पर सभी ग्राम वासियों ने बारी-बारी से जौं & गोबर से बने बल्ला-गुल्ला जौटा आदि की आखत होलिका दहन में डाली। और फिर एक-दूसरे को रंग-गुलाल भी लगाया गया।रंग-गुलाल के पश्चात होली खेलें रघुवीरा अबध में आदि गीत गाकर,चौपई आदि खेली गई।बड़े हर्ष उल्लास के साथ-साथ एक-दूसरे के गले भी मिले।प्यार-सौहार्द & बड़े हर्ष उल्लास के साथ होली का पावन पर्व मनाया गया।  इंडिया रिपब्लिक न्यूज के लिये तहसील रिपोर्टर रूपक वर्मा की रिपोर्ट

भाजपा कार्यकर्ता जमकर किया होली मिलन

हैदरगढ़ मंडल के नगर पंचायत हैदर गढ़ में  पत्रकार रिंकू वर्मा क्राइम ब्यूरो चीफ बाराबंकी मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मन्नू भैया की अध्यक्षता में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता, पदाधिकारी, नगर के सभी सम्मानित वरिष्ठ जन, नगर चुनाव के सभी संभावित प्रत्याशी गण व सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे,, होली मिलन कार्यक्रम में नगर पंचायत हैदर गढ़ की अध्यक्ष आदरणीय पूजा दिक्षित जी भी मौजूद रही,, कृष्ण कुमार द्विवेदी उर्फ राजू भैया आदर्श अवस्थी मानस वर्मा रवि तिवारी शिवा वर्मा एचके शुक्ला ननकऊ साहू शेखर मिश्रा संजय तिवारी श्रीकांत शुक्ला नवनीत  संतोष श्रीवास्तव विक्की पांडे अंबुज मिश्रा अमन सिंह अभिषेक साहू आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
Image
  तहसील अजीतमल में आदर्श केंद्र बनाए गए और बांटे गए प्रमाण पत्र ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल अजीतमल,औरैया। विकासखंड अजीतमल की बीआरसी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मनमानी तरीके से आदर्श केंद्र बनाए गये और प्रमाण पत्र वितरित किए गये, जिसमें शीला पाल रतनपुर गढ़िया औरैया निवास करती है, सुमन साफर इटावा से, संतोषी गौतम बरूवाई, आदि केंद्र जांच के घेरे में हैं जो कभी- कभी खुलते हैं। एबीएसए सपना सिंह और सीडीपीओ छाया देवी के साथ एनआरपी अमर सिंह की मिली भगत से किया गया प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम, शिकायतकर्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार अच्छे कार्य करने वाले लोगो का मनोबल टूटता है।
जनपद पीलीभीत के कई थानों में बड़ी धूमधाम से मनाई गई होली   लोकेशन पीलीभीत रिपोर्ट आकाश तिवारी थाना सुनगढ़ी में स्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा कॉसटेबल सूरज कुमार सचिन कुमार संजीव कुमार पुलिसकर्मियों ने बड़ी धूमधाम से मनाई होली वहीं पर आपको बता दे कि हर साल से इ स साल बहुत धूमधाम से मनाई गई होली तो कई पुलिसकर्मियों ने डीजे पर डांस भी किया और वही से कुछ वीडियो सामने आ रहे हैं पुलिसकर्मियों ने बहुत धूमधाम से मनाई होली।
 लोकेशन सीधी कुसमी रिपोर्ट अवनींद्र सिंह आदिवासी अंचल कुसमी मैं पारंपरिक तरीके से मनाई गई होली कहीं-कहीं पर मोहल्ले मोहल्ले हुआ होली दहन रिपोर्ट अवनींद्र सिंह पुरानी परंपरा अक्सर पौराणिक सामाजिक मान्यता को प्रकट करती है क्षेत्रवासियों में होली उत्साह मनाने सामूहिक उत्कर्ष पवन होली प्रेम पूर्वक सहमत होली रंग त्यौहार उत्साह से मनाते दिखे क्षेत्रवासी हर समय के बदलाव के साथ बस्ती वालों ने मोहल्ले मोहल्ले होली जलाने की मुहिम मैं इजाफा हो रहा होली पर्व पर पुलिस प्रशासन भी चौकसी के बंदोबस्त चुस्त-दुरुस्त दिखा लगातार रात दिन पुलिस का गस्त मोहल्ले गली दस्तक देती दिखी वहीं पर पुलिस चौकी मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा जी नशा मुक्त होली मनाने की शांति व्यवस्था पर ग्रामीणों को समझाइश दी और यह भी ख्याल कराया की बोर्ड परीक्षाएं भी संपन्न कराई जा रही इसी बीच इस पावन होली पर्व पर शांति व्यवस्था शोर शराबा डीजे पर प्रतिबंध लगाने की जनता से अपील की छुटपुट शराबियों की घटनाएं भी देखने को मिली आइए वीडियो के माध्यम से दिखाते हैं गली मोहल्ले नशे पर अंकुश लगाती पुलिस प्रशासन

मुख्यमंत्री ने भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष से मिलकर जताई शोक संवेदना

Image
मऊगंज- मुख्यमंत्री शिवराज जी ने मऊगंज आगमन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष  संतोष सिंह सिसोदिया के आवास पर  पहुंचे जहाँ पर श्रीमती सिसोदिया के पति एड.श्री शिवेंद्र सिंह सिसोदिया के दुखद निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार का ढाढस बंधाया  इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम,पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला,सांसद जनार्दन मिश्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल,गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह,त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी,मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति भी पहुंचे और अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है।*

120 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया

Image
ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल दिबियापुर, औरैया।शुक्रवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में खैराबाद नेत्र चिकित्सालय  कानपुर के नेतृत्व में लोक कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया ,26 मरीजों को मोतियाबिंद, 40 मरीजों को चश्मे की जरूरत थी शेष मरीज अन्य बीमारियो से ग्रसित पाए गये। नेत्र शिविर  का शुभारंभ रिटायर्ड चिकित्सा अधीक्षक डा जेपी चौधरी ने डिप्टी सीएमओ डा राकेश सिंह, डा मेजर श्याम सिंह, डा मनीष,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, डा डी पी सिंह, डीसी वर्मा, आदित्य दुबे, डा अनिल कुमार सिंह, नंद कुमार विस्नोई, पंकज भदौरिया, पुष्पेंद्र सेंगर कृपा शंकर गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, आलोक सर्राफ, डा महेश चंद्र की उपस्थिति में फीता काटकर व कैंडिल जलाकर किया। मुख्य अतिथियो ने इस तरह के कैंप लगने की आयोजको की तारीफ की और हर समय मदद करने का भरोसा दिया।

ब्रह्मलीन बाबा परमहंस धाम का हुआ जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण

Image
अब प्रत्येक गुरुवार को होगी महाआरती *ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल दिबियापुर ,औरैया।  पिछले कुछ दिनों से भगवतीगंज  स्टेशन रोड पर स्थित ब्रह्मलीन बाबा परमहंस धाम में नगर पंचायत व नगर के आस्थावानों के द्वारा बाबा परमहंस के धाम का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया जोर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होने के बाद अब बाबा परमहंस धाम में नियमित आरती शुरू हो गई। वही प्रत्येक गुरुवार को महाआरती की शुरूआत होगी। बीते गुुरुवार की शाम सात बजे से शुरू हुई महाआरती में खासी संख्या में आस्थावान उमड़े।     लगभग एक घंटे तक चली महाआरती और भजन कीर्तन में महिला और पुरुष आस्थावानों ने प्रतिभाग किया। यहां पहुंचे जयपुर के मूल निवासी गायक वसंत कावंत ने आरती एवं भजन कार्यक्रम का वीडियो बनाया। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाबा का आरती वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा। बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव पोरवाल ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को महाआरती के आयोजन को लेकर आस्थावानों में सहमति बनी है। कमलाकर दुबे, निवर्तमान चेयरमैन अरविंद पोरवाल, हर्ष वर्धन अग्रवाल, संजीव पोरवाल, संतोष सोनी, राजू वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, सोन

सुदामा चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हो गए श्रोता*

Image
चित्रकूट-मुख्यालय से सटे चक माली अमानपुर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अंबिका प्रसाद पाण्डेय श्री सुभाष इंटर कॉलेज इन्टवा  के यहां चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आखरी दिन श्री धाम वृंदावन से आए कथा व्यास पंडित मुकेश कृष्ण महाराज द्वारा श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। आज आखिरी दिन सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास पंडित मुकेश कृष्ण महाराज ने बताया की मित्रता कैसे निभाई जाती है यह भगवान श्री कृष्ण  और सुदामा जी से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदामा गरीबी का दंश इतना झेलते है कि कई दिन ओ उर उनका परिवार भूँखे ही सो जाते है तभी उनकी पत्नी ने कहा था कि "एक माह दो एकादशी होय।मेरे घर गोपाल प्रभु नित्य एकादशी होय,"ब्यास जी बताया कि सुदामा जी अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र सखा कृष्ण से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे उन्होंने कहा कि सुदामा द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब सुदामा ने द्वारपालो से  कहा कि वह कृष्ण के बाल सखा सुदामा है। इस पर द्वारपाल महल म

छठे दिन श्रीकृष्ण और रुकमणी विवाह की कथा का भागवत श्रोताओं ने उठाया आनंद

Image
चित्रकूट शहर मुख्यालय से सटे चकवाली अमानपुर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अंबिका प्रसाद पाण्डेय श्री सुभाष इंटर कॉलेज इटावा चित्रकूट के यहां चल रही श्री मद भागवत महापुराण कथा के छठवें दिन भगवान कृष्ण और महारानी रुक्मणी के विवाह का बड़ा ही सुंदर वर्णन श्री धाम वृंदावन से आए व्यास पंडित मुकेश कृष्ण जी महाराज द्वारा किया गया। पंडित मुकेश कृष्ण जी महाराज ने रुकमणी और भगवान कृष्ण के विवाह कि कथा का वर्णन वर्णन करते हुए बताया की विदर्भ देश के राजा भीष्मक की पुत्री रुकमणी हैं। रुकमणी के भाई रुक्मी भगवान श्री कृष्ण से शत्रुता रखता था वह अपनी बहन का विवाह शिशुपाल से करने का निश्चय किया राजा भीष्मक अपने पुत्र की इच्छा अनुसार पुत्री रुक्मणी का विवाह शिशुपाल  के साथ तय कर दिया मगर मन ही मन सोंचा काश मेरी पुत्री का विवाह श्री कृष्ण के साथ हो जाय भगवान ने भीष्मक की प्रार्थना स्वीकार कर लिया और कहा तथास्तु। जब इस बात का पता रुकमणी को लगा तो वह बहुत दुखी हुई और एक ब्राह्मण को भगवान कृष्ण के पास भेजा रुक्मणी का संदेश पाकर भगवान कृष्ण आधी रात में ब्राह्मण को  रथ में बैठकर विदर्भ पहुंच गए। इधर रुकमणी तैया

कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा ट्वीट-

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है-सुब्रत। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है-सुब्रत। अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा-सुब्रत।