कुत्ते के हिंसक रूप और काटने की कई घटनाएं हो रही
लोकेशन सीधी कुसमी
रिपोर्ट अवनींद्र सिंह
कुत्ता एक पालतू जानवर है यह घर की रखवाली करता है पर कहीं-कहीं कुत्ता काटने की या फिर पागल कुत्तों का शिकार हो रहे आमजन क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखकर बस्ती में बसे लोग सुरक्षा के तौर पर कुत्तों का ले रहे सहारा सचमुच में कुत्ते रात को घर की रखवाली करते तो हैं पर कहीं-कहीं कुत्तों की वजह से जान पर आफत बढ़ जाती है इसी तरह का मामला मेन कुसमी रोड पर देखने को मिला ग्राम गुरु आधार के दो बाइक सवार कुत्तों के झुंड बीच से निकल रहे सड़क पर कुत्ता भौंकने से डर कर एक्सीडेंट हादसे का शिकार हो गए हादसा होने के दो कारण यह कि कुत्ता भोकने से डर गए उधर मेन सड़क पर पटरी भरवाने की जगह चिकनी मिट्टी छूही बारिश की वजह से डामर रोड पर परिवहन करते समय भी पहले से गिरा था और सड़क की पटरी से गीली मिट्टी वाहनों के टायर मैं चिपक कर डामर सड़क पर बिखरे हैं आइए आपको वीडियो के जरिए घटना के शिकार हुए लोकनाथ साहू पिता जगन्नाथ साहू निवासी ग्राम गुड्डू आधार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोटें थी 108 की मदद से उन्हें अस्पताल इलाज के लिए ग्रामीणों ने मदद कर भिजवाया वहीं पर कुत्ता काटने से वे बाल-बाल बच गए
Comments
Post a Comment