अमरिया तहसील के ग्राम-करगैना पीरा में होली पर्व पर पंडित जी द्वारा विधिवत ठंग से पूजा आदि करके होलिका दहन किया गया
लोकेशन- करगैना पीरा,पीलीभीत
तहसील रिपोर्टर :-रूपक वर्मा
अमरिया तहसील के ग्राम-करगैना पीरा में होली पर्व पर पंडित जी द्वारा विधिवत ठंग से पूजा आदि करके होलिका दहन किया गया।
होलिका दहन देव स्थान पर सभी ग्राम वासियों ने बारी-बारी से जौं & गोबर से बने बल्ला-गुल्ला जौटा आदि की आखत होलिका दहन में डाली।
और फिर एक-दूसरे को रंग-गुलाल भी लगाया गया।रंग-गुलाल के पश्चात होली खेलें रघुवीरा अबध में आदि गीत गाकर,चौपई आदि खेली गई।बड़े हर्ष उल्लास के साथ-साथ एक-दूसरे के गले भी मिले।प्यार-सौहार्द & बड़े हर्ष उल्लास के साथ होली का पावन पर्व मनाया गया।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज के लिये तहसील रिपोर्टर रूपक वर्मा की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment