10 मार्च को घर से निकली महिला अभी तक नहीं लौटी घर...


सतना!! पन्ना नाका स्थित शक्ति नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 2 टीवीएस एजेंसी के पास कल्याण पेट्रोल पंप के बगल से शाम 4:30 बजे अपने घर से निकली महिला अभी तक नहीं पहुंची घर, महिला का नाम श्वेता सिंह उर्फ़ (गुड़िया)पति मानसिंह निवासी शक्ति नगर कॉलोनी कल्याण पेट्रोल पंप के बगल से पन्ना नाका में है घर, बीते दिन इस महिला को उचेहरा क्षेत्र में देखा गया है, जिस किसी व्यक्ति को यह महिला दिखती है तो कृपया कर इन नंबरों पर सूचित करें, 9039448382,,8871449208,,9399003024!!

परिजनों द्वारा यह बताया गया महिला की जानकारी देने वाले को (05 हजार) का पुरस्कार भी दिया जाएगा!!

Comments

Popular posts from this blog