रेंडर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेश नगर में युवक की हुई दर्दनाक तरीके से मौत! 

थाना रेंडर ग्राम गणेश नगर   

इंडिया रिपब्लिक से नदीगांव ब्लॉक संवाददाता प्रदुमन द्विवेदी 



 मजदूरी पर गए ग्राम के निवासी शत्रुघ्न सिंह प्रजापत पुत्र श्री राम किशन दोपहर सरसों काटने वाली कटर पर मजदुरी पर सरसों कतरने का कार्य कर रहे थे | ट्रैक्टर वीरेंद्र कुशवाहा पुत्र नांदलाल का था| जो किराए पर सरसो कतरने का कार्य कर रहे थे |अचानक से फट्टा मशीन के पट्टे में फस गया जिसके साथ शत्रुघ्न सिंह के शरीर का पैरों तरफ का हिस्सा मशीन के अंदर चला गया जिससे उनके पैर बुरी तरीके से लहूलुहान हो गए तुरंत ही साथ में कार्य कर रहे मजदूर उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई! मृतक के भाई के अनुसार थाने मैं प्रार्थना पत्र दे दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है !

बाइट - मातादीन प्रजापति मृतक के बड़े भाई

Comments

Popular posts from this blog