भाजपा शासनकाल में युवा दर-दर भटकने एवं बाहर पलायन करने पर मजबूर
कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया विधानसभा उपाध्यक्ष सिरमौर ऋषभ द्विवेदी* ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है की लगातार कई दशको से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ओर हमारे स्थानीय विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के हैं परंतु विधायक जी ना तो कभी क्षेत्र में आमजन के हित में कोई भी ऐसा कार्य कर रहे हैं और ना ही कोई उनकी जमीन में ऐसा प्रभाव है कि जनता खुश रह सके यू कहे तो तो क्षेत्र का आलम है ऐसा है कि युवा दर-दर भटक रहा है किसान पीड़ित है और महिलाओं पर महंगाई का बोझ दबा हुआ है आखिर निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय समाज के लोग अपना जीवन यापन कैसे करें जैसा की आपको विदित है सिरमौर विधानसभा के विधायक पिछले 10 वर्षों से विधायक हैं अपने कार्यकाल में ऐसा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जो जनता के हित में हो हमेशा जनता पीड़ित एवं शोषित कराहती ही दिखाई दी ना तो किसानों के लिए ऐसा कोई कार्य कर सके जो क्षेत्र में खुशहाली लाए और ना ही युवाओं के लिए कोई ऐसा उद्योग एवं कारखाने को प्रायोजित कर सके ऐसी कोई व्यवस्थाएं नहीं दे सके जिससे युवा अपने क्षेत्र में रहकर रोजगार तलाश सके और रोजगार कर सके इन सभी मूलभूत समस्याओं को देखते हुए ऋषभ द्विवेदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अब परिवर्तन की लहर जग चुकी है जनता जुमलेबाज सरकार को समझ चुकी है और सिरमौर विधानसभा को विधायक जी को अपना बोरिया बिस्तर लेकर गमन कर लेना चाहिए अपने किला की ओर क्योंकि आज वर्तमान समय में सिरमौर विधानसभा का युवा किसान निम्न वर्ग कराह रहा उनकी समस्याओं का निदान करने वाला कोई नहीं है जनप्रतिनिधि होते हुए भी आज सिरमौर प्रतिनिधिहीन है।
Comments
Post a Comment