बम्हनपुर इंग्लिश हिंदी चौराहे पर विधुत कैंप का आयोजन
*लोकेशन- बम्हनपुर इंडिया रिपब्लिक से तहसील निघासन से रितेश कुमार
म्हनपुर में आज दिनांक 27/03/2023 को बम्हनपुर इंग्लिश हिंदी चौराहे पर विधुत कैंप का आयोजन किया गया एवम मेघा डिस्कनेक्शन हुआ जिसमें क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं का बिल जमा करने के लिए सुबह 10बजे से शाम 04बजे भीड़ लगी रही सभी लोगों ने जिम्मेदारी सहित बिल जमा किया मेघा डिस्कनेक्शन में एसडीओ विकास यादव जेई दिलीप कुमार tg2 राकेश कुमार यादव द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें समस्त टीम शामिल हुई अमरेंद्र पाण्डे Sso, हरभजन सिंह लाइनमेन, बबलू यादव, राहुल कुमार, परमोद कुमार, बलजिंदर सिंह, अश्वनी कुमार मीटर रीडर रहे शामिल
इस दौरान 209 बिल जमा किया गया है जिसमे 6 लाख 50000 हजार जमा हुआ है
Comments
Post a Comment