सरपंच संघअध्यक्ष श्री शिवकुमार पांडे मझगवाँ ब्लॉक में सभी सरपंच साथियों के साथ एसडीएम पीएस त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
लोकेशन मझगवाँ सतना
रिपोर्ट राजेश तिवारी
आज सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिवकुमार पांडेय की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मझगवाँ एसडीएम श्री पीएस त्रिपाठी व सी ओ श्री सुलभ सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में सभी सरपंचों ने एक स्वर में कहा है की आज दिनांक से सभी पंचायतों में तालाबंदी की जा रही है व काम बंद किया जा रहा है जब तक आधार पेंमेंट को विलोपित नही किया जाता ।
ज्ञापन सौंपनेवालो में प्रमुख रूप से सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिवकुमार पांडेय जी ,सरपंच संघ की जिला उपाध्यक्ष श्रीमति रश्मि संजीव सिंह जी,संघ के संरक्षक व आम आदमी पार्टी नेता श्री अवधबिहारी मिश्रा जी ,ग्राम पंचायत कारीगोही की सरपंच श्रीमती किरण भोला पयाशी जी,ग्राम पंचायत शाहपुर के सरपंच विनोद शर्मा जी,ग्राम पंचायत बरहा के सरपंच श्री प्रकाश नारायण द्विवेदी जी,ग्राम पंचायत कंदर के सरपंच श्री उमाशंकर पांडेय जी,आदि सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment