क्या नियम के विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रही एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी


मध्य प्रदेश उमरिया 

क्या आम लोगों तक ही रह जाती है कार्यवाही सीमित

इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट

नौरोजाबाद  उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जिले से आई ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नजर आए उसी दौरान एसईसीएल की सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी जिसमें लगा हुआ हुटर देख उमरिया ट्रैफिक पुलिस ने रोका लिया आज  नौरोजाबाद के जीएम कंपलेक्स पर जिला ट्रैफिक पुलिस ने निरीक्षण के लिए सभी वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की जा रही थी वही पाली की ओर से आ रही एसईसीएल सुरक्षा में लगी गाड़ी बोलेरो टूमूवी  MP-18 CA-2740 अक्षय कुमार राठौर निवासी पाली के नाम से एसईसीएल में लगी हुए जिसमें सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन इसी वाहन से पेट्रोलिंग करते रहते हैं जिसे हुटर लगा हुआ था जिसे ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को नौरोजाबाद के थाना परिसर में खड़ा करा दिया है 



हुटर के चलते यातायात गाड़ी को पुलिस ने किया जप्त*

ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही से एक बात सामने निकल कर आई है सिफ हुटर शासन-प्रशासन के वाहनों मे ही परमिशन है तो जिले में हुटर लगाकर गाडी मे घूम रहे लोगो को किस विभाग हैं परमिशन जो जिले मुख्यालय में कई  गाडी मे हुटर देखी जाता है आखिर उन वाहनों में यातायात विभाग और पुलिस विभाग कब कार्यवाही करेगी


*आखिरकार अभी तक क्या कर रहे थे जिम्मेदार अधिकारी*

प्रतिदिन दो पहिया वाहन तो कहीं फोर व्हीलर वाहनों पर कार्यवाही प्रतिदिन होते हुए नजर आती है लेकिन एक तरफ देखा जा रहा है कि कई फोर व्हीलर वाहनों में काली फिल्म और नंबर प्लेट की जगह किसी न किसी दायित्व का जिक्र किया गया है लोग बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर गाड़ी में घूमते हुए नजर आते हैं जिस पर कोई भी विभाग कार्यवाही करने से पल्ला झाड़ते हुए नजर आता है उमरिया में ऐसे हजारो गाड़ियां दौड़ते हुए नजर आती है जोकि नियंता विरुद्ध है इसमें कार्यवाही कोई भी विभाग नही करता कार्रवाही तो दूर की बात है उस गाड़ी को पकड़ने वा रोकने का भी साहस कोई भी विभाग नही करता है उल्टा उसे जाते समय नमस्ते कर आगे जाने दिया जाता है ऐसा क्यो साहब नियम तो सब के लिए बारबार हैं ना तो क्या ये नियम आम जनता के लिए ही लागू होता है

Comments

Popular posts from this blog