राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन में आहूत की गई!

लोकेशन- उरई (जालौन )

रिपोर्टर- इंडिया रिपब्लिक से  जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रामदुलारे  तिवारी

 


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक परिषद कार्यालय विकास भवन में राम बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक का संचालन प्रियंक सक्सेना मंत्री द्वारा किया गया, प्रांतीय आवाहन पर 21 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद व नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के तत्वधान में कलेक्टरेट परिशर उरई में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु किया जायेगा इस धरना प्रदर्शन में जनपद के विभिन्न विभागों के 123 संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री, प्रतिनिधि व सदस्य प्रतिभाग करेंगे..जिलाध्यक्ष रामविहारी वर्मा द्वारा कहा गया कि परिषद के सम्बद्ध व सहयोगी संगठनों में से जो परिषद को मजबूती प्रदान करने हेतु पर्याप्त समय व सहयोग देने हेतु तत्पर है! उन्हें कार्यकारिणी में पर्याप्त नेतृत्व का अवसर कार्यकारिणी विस्तार में दिया जायेगा ग्राम विकास अधिकारी संघ के मंत्री नौशाद अली वाह प्रांतीय प्रतिनिधि ने कहा की 21 मार्च के धरना प्रदर्शन में ग्राम विकास अधिकारी संघ पूर्णता प्रतिभाग करेगा इसी प्रकार ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पवन तिवारी ने कहा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में ग्राम पंचयात अधिकारी संघ द्वारा

 प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया! 

आज की बैठक में हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव, रामराजा द्विवेदी, कमल किशोर त्रिपाठी,संजय राक्यावार, रोहित सैनी,महेन्द्र सिंह यादव, रामशंकर यादव,रमेश उदैनिया, नौशाद अली, राजीव तिवारी, पवन तिवारी,रमाकांत, मुबारक, सुशील पाराशर, मेहरबान निरंजन, धीरेन्द्र यादव,संजीव कुमार, गुलाब सिंह, शेखर यादव, महताब सिंह, संतोष कुमार,सुनील सोनकर,केशवकांत त्रिपाठी, सुरजीत सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहें!

Comments

Popular posts from this blog