अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शिविर



अंतर्राष्ट्रीय ,महिला दिवस के उपलक्ष में ,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु ,जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी के मार्गदर्शन में , दो दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया  क्लीन ग्रीन टीम हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी मैं दो दिवसीय मेले का आयोजन रखा गया था जिसमें स्वास्थ्य शिविर  कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर किया गया


क्लीन एवं ग्रीन हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी  मेले में  महिलाओं ,से संबंधित हाथ से बने हुए समान एवं खाने-पीने का स्टॉल रखे गए जिसमें काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे इसी को देखते हुए संस्था द्वारा दो दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल की टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया डेंनेशिया डेंटल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से वायरल चेकअप मलेरिया चेकअप एवं डेंगू के बारे में जागरूक किया गया मेले में आए हुए लोगों ने संस्था का आभार व्यक्त किया संस्था  निरंतर , स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है संस्था द्वारा अभी तक 1576 कैंप सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत

Comments

Popular posts from this blog