परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने छात्र और अभिभावक हुए लामबंद,सौंपा शिकायत*

मध्य प्रदेश उमरिया

इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की खास रिपोर्ट


15 सालों से बने परिक्षा केन्द्र  परिवर्तित होने से सरपंच समेत छात्र अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए पुनः पूर्व केंद्र बने रहने की बात कही है।दरअसल 5वी और 8 वी की परीक्षाएं इसी माह 25 मार्च से प्रारम्भ होने वाली है,स्कूल शिक्षा विभाग ने शा.मा.विद्यालय बड़वार परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर आगामी वर्ष चिर्रवाह विद्यालय में 5 वी व 8 वी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बना दिया है,जिससे छात्र अभिभावक के साथ छात्र भी खासा असंतुष्ट है।दरअसल पूर्व परीक्षा केंद्र बड़वार से पिपरा टोला, ख़ुसरवाह,बड़वाही व चिरवाह विद्यालय महज 5 किमी की दूरी पर है,परन्तु नवीन परीक्षा केंद्र चिरवाह दूसरे विद्यालयों से करींब 10 किमी दूर है,अभिभावकों का कहना है कि चिरवाह में छात्रों की संख्या बहुत कम है,वही दूरी भी ज्यादा है,जिस वजह से बिना वजह दूसरे विद्यालयों के मासूम छात्र परेशान होंगे।इस बाबत शिकायती प्रपत्र सौंपने के दौरान बड़वार सरपंच चेतराम चौधरी सहित मोले यादव,प्रदीप बैगा, गजानन्द सिंह,पारस चौधरी,धनी सिंह,राम किशोर बैगा, श्यामकरन बैगा, प्रभु दयाल यादव,बुल्ला बैगा, समयलाल अगरिया,अच्छे लाल बैगा, रामलाल बैगा, विनोद यादव सहित दर्जनों अभिभावक मौजुद रहे।

Comments

Popular posts from this blog