सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपने पैतृक गांव भर्रापुर में किया होली मिलन समारोह का कार्यक्रम ।

ब्यूरो राजकिशोर पोरवाल

फफूंद /औरैया



खूब जमकर उड़ाए गए रंग गुलाल ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र की जनता ने लगाए ठुमके

भारतीय संस्कृत एवं सनातन धर्म के आधार पर एक दूसरे से मेल मिलाप एवं गुलाल लगाकर आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले मिले।

जिले के आला अधिकारियों ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत फ़रमाई।

होली का एक ऐसा त्यौहार है जोकि हर समाज के लोग एक साथ मिलजुल कर त्योहार को मनाते हैं अपनों से बड़े के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। अपनों के बराबर बालों से गले लग कर समानता का व्यवहार परंपरागत मनाते हैं ।

जिसमें औरैया जिले के भाजपा के नेतागण एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ओम प्रकाश त्रिपाठी, रामेंद्र कुमार त्रिपाठी ,अंकित रंजन त्रिपाठी, नाथूराम कठेरिया ,और कमलेश कठेरिया रघुवीर  सतीश  कठेरिया सुखवीर सिंह  आर्यन कठेरिया सतेंद्र कठेरिया रमेश चंद्र रामोतार दोहरे। राजकिशोर और प्रभाकर त्रिपाठी अतुल पांडे सत्यम शुक्ला स्वप्निल दीक्षित रवींद्र कुशवाहा कमलेश कुशवाहा और सुनील कुशवाहा सचिन कुशवाहा सोबरन कुशवाहा ,विकास ,चंदन कुशवाहा, राहुल दिवाकर, अंकित ,मोहित सोनू सविता और झल्लर ,सविता ,दिनेश कुशवाह ,महेद्र प्रताप,अंशू कठेरिया सतेंद्र कठेरिया ,कुशवाहा ,अंकुश कुशवाहा , हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर नाश्ता एवं ठंडाई का होली मिलन का लुफ्त उठाया गया।

Comments

Popular posts from this blog