कोयला श्रमवीर बूंद बूंद पानी को मोहताज


मध्य प्रदेश उमरिया

इंडिया रिपब्लिक से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट उमरिया*

क्षेत्र के नौरोजाबाद क्षेत्र की कॉलोनियों में इन दिनों पेयजल का भारी संकट बना हुआ है करीब 8 दिनों से कालोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे कॉलोनी वासी काली श्रमिक एवं उनके परिजन काफी परेशान हो रहे हैं दूसरी और प्रबंधन कान में रुई डाले बैठी है आज हालात यह है कि संबित पानी के लिए अपने ड्यूटी में न जाकर गली-गली पानी की तलाश में भटकते हैं जिसकी वजह से आज काली वर्कर पूरी तरह से परेशान हैं वही प्रबंधन के पास एक जवाब है कि पंप बिगड़ गया है बन जाएगा पानी की आपूर्ति चालू हो जाएगी आज हालात यह है कि श्रम विरोधी माने जाने वाले संगठन अपने श्रमिकों के हित के लिए कोई उनके साथ खड़ा नहीं हो रहा है उन नेताओं के घरों में ऐसी सेल प्रबंधन के द्वारा पानी पहुंचा दिया जाता है जिससे यह समय अपने भाइयों के लिए पानी की मांग करने से दूर रहते हैं

Comments

Popular posts from this blog