लोकेशन सीधी कुसमी

रिपोर्ट अवनींद्र सिंह

आदिवासी अंचल कुसमी मैं पारंपरिक तरीके से मनाई गई होली कहीं-कहीं पर मोहल्ले मोहल्ले हुआ होली दहन

रिपोर्ट अवनींद्र सिंह

पुरानी परंपरा अक्सर पौराणिक सामाजिक मान्यता को प्रकट करती है क्षेत्रवासियों में होली उत्साह मनाने सामूहिक उत्कर्ष पवन होली प्रेम पूर्वक सहमत होली रंग त्यौहार उत्साह से मनाते दिखे क्षेत्रवासी हर समय के बदलाव के साथ बस्ती वालों ने मोहल्ले मोहल्ले होली जलाने की मुहिम मैं इजाफा हो रहा होली पर्व पर पुलिस प्रशासन भी चौकसी के बंदोबस्त चुस्त-दुरुस्त दिखा लगातार रात दिन पुलिस का गस्त मोहल्ले गली दस्तक देती दिखी वहीं पर पुलिस चौकी मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा जी नशा मुक्त होली मनाने की शांति व्यवस्था पर ग्रामीणों को समझाइश दी और यह भी ख्याल कराया की बोर्ड परीक्षाएं भी संपन्न कराई जा रही इसी बीच इस पावन होली पर्व पर शांति व्यवस्था शोर शराबा डीजे पर प्रतिबंध लगाने की जनता से अपील की छुटपुट शराबियों की घटनाएं भी देखने को मिली आइए वीडियो के माध्यम से दिखाते हैं गली मोहल्ले नशे पर अंकुश लगाती पुलिस प्रशासन




Comments

Popular posts from this blog