लेखपाल,सीक्रेटरी एवं ग्राम प्रधान कि मिली भगत से ग्राम समाज की नबीन पर्ती जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण
*रिपोर्टर* सूरज सोनी के साथ आदर्श कुमार
*लोकेशन* सराय अचल भदैया सुल्तानपुर /
लेखपाल की मिलीभगत से लम्भुवा तहसील क्षेत्र के सराय अचल गांव में ग्राम समाज नबीन पर्ती की सुरक्षित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर उपजाधिकारी से की मामले को सांज्ञान मे लेते हुए उप जिलाधिकारी ने लेखपाल दिनेश श्रीवास्तव को निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए गए हैं,फिर भी उन पर कोई असर नहीं उन पर आरोप लगाया गया है कि तहसील क्षेत्र के सराय अचल निवासी बिनोद सिंह (डिम्पल )पुत्र श्री राजेंद्र सिंह द्वारा ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 611 पर लेखपाल की मिलीभगत के कारण ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से भी की गई है लेकिन दबंगों के हौसले से ग्राम समाज की जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत सेअवैध निर्माण लगातार जारी है
Comments
Post a Comment