Posts

Showing posts from February, 2022

जमुनहा लाल केंदुआ में विकास की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार ।

इंडिया रिपब्लिक न्यूज अरुण तिवारी खबर श्रावस्ती में विकास नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने मतदान करने से किया बहिष्कार किया सुबह7 बजे11 बजे तक पोलिंग बूथ पर पसरा रहा सन्नाटा मौक़े पर SDMव आला अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया फिर चालू हुआ मतदान लेकिन ग्रामीण का कहना है कि ना तो नाली से पानी निकालने का रास्ता है, और न ही कोई गांव में सफ़ाई , जिसके जिम्मेदार गांव के पूर्व और वर्तमान प्रधान के साथ सफाई कर्मचारी के साथ साथ ग्राम विकास अधिकारी भी शामिल हैं जिसमें ग्रामीणों का कहना है,कि आज तक किसी भी अधिकारी ने ग्राम सभा लाल केंदुआ का विकास नहीं किया गया विकास इसीलिए ग्रामीणों ने मतदान करने से किया बहिष्कार इंडिया रिपब्लिक न्यूज अरुण तिवारी खबर आज तक इसी तरह से खबर को सबसे पहले देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

समागगी वर्ल्ड एग्रो ग्रुप की तरफ से किया गया कार्यक्रम का आयोजन

लोकेशन:- निघासन खीरी, यूपी हेड संदीप शाक्य   निघासन में पलिया रोड पर द्वारका प्रसाद गायत्री पब्लिक इंटर कॉलेज के नाम से स्थिति कॉलेज में समागमी में एग्रो वर्ल्ड की तरफ से सभा का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि श्री वेदमाता गायत्री इंटर कॉलेज के एमडी विनोद कुमार सिंह व एमडी अश्विनी कुमार के रूप मैं उपस्थित रहे।जिसमें एमडी अश्वनी जी ने जैविक खाद से संबंधित जानकारी दी गई और साथ ही आए हुए पत्रकार बंधु को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। और समागमी एग्रो वर्ल्ड में काम कर रहे हैं सहयोगियों को फ्रिज,वाशिंग मशीन, डिनर सेट,मोटरसाइकिल आदि इनाम वितरित किए गए। साथ ही एमडी अश्विनी जी ने जैविक खेती के बारे में बताया की हम लोगों के जीवन में जैविक खेती किस प्रकार उपयोगी है। और कैसे वातावरण व शरीर वह अपने परिवार स्वस्थ रख सकते है। इसके साथ आप जैविक खेती कैसे कर सकते हैं।
साली को पत्नी बनाने के चक्कर में कर दी साडू की हत्या लोकेशन डभोरा रीवा रिपोर्टर अखिलेश तिवारी एंकर रीवा जिला के पनवार थाना क्षेत्र की दिल दहलाने वाली घटना घटी है जहां रवि मिश्रा पिता बनारस मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी ददरी थाना जने ह हाल निवास बारला थाना प नवार की गला घोट कर हत्या कर दी थी मऊ थाना आरोपी रामाश्रय लाल मिश्रा पिता लालमन मिश्रा उम्र 36 वर्ष ऊ रावली थाना मऊ को हिरासत में लिया गया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को भी हिरासत में लिया है जिससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है दोनों भाई बड़े शातिर दिमाग से हत्या को अंजाम दिया पहले दोनों भाइयों ने लाठी डंडे से मारपीट की फिर उसके बाद रवि मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और ससुराल वालों को गलत जानकारी दी की बोलेरो से आए हुए 810 की संख्या में किसी ने ताबड़तोड़ हमला किया जिससे कि उनकी मौत हो गई लेकिन पुलिस पनवार ने बड़ी ही सूझबूझ से हत्या का पर्दाफाश किया है प्रेम प्रसंग के कारण की गई हत्या आगे खबर लिखे जाने तक इतनी जानकारी प्रेस को प्राप्त हो सकी है स्थाई लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से ऐसे अभियुक्तों के ऊपर सख्त से सख्त का

बुनियादी भाषा व गणित की समझ है, निपुण भारत की नींव - डॉ0एसपी यादव

Image
टड़ियावां हरदोई - जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर बी ई ओ डॉ सत्य प्रकाश यादव के दिशा निर्देशन में चल रहे एफ एल एन प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को बुनियादी भाषा व गणित की समझ बच्चों को कैसे करानी है यह सिखाया जा रहा है। बी ई ओ डॉ०सत्य प्रकाश यादव ने सभी लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी हम सभी की है। एक सुनियोजित तरीके से समझ के साथ पढ़ना व लिखना सिखाना ही उनको आगे की शिक्षा के लिए नींव प्रदान करेगा। मास्टर ट्रेनर विवेक गुप्ता, बीना वर्मा, अभिषेक मिश्र, रुचि शुक्ला व प्रीति पाल द्वारा विभिन्न सत्रों में बहुत ही रोचक तरीके से चीजों को समझाया गया। बुनियादी साक्षरता व बुनियादी संख्या ज्ञान के कौशलों को समझाकर उनके क्रियान्वयन सम्बन्धी रणनीति पर प्रकाश डाला गया। कक्षा-कक्षा में सीखना मात्र सिखाना नहीं होता अपितु दैनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं में अनुप्रयोग ही उस सीखने को सार्थक रूप करता है।  इसके अलावा बच्चों के सीखने से सम्बंधित अवधारणाओं को समझाते हुए कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों को भी कराया गया। ई एल पी एस सिद्धांत के साथ ध्वनि बोध व डिकोडिंग

दबंगों ने किया खेत मालिक पर हमला।।

Image
लोकेशन:- टोडरपुर/हरदोई , संवाददाता:- कपिल मौर्य ग्राम जलाल पुर तहसील शाहाबाद निवासी रामप्रकाश पुत्र ठकुरी प्रसाद ने भूमि संख्या 252 मेने दिनेश पाल सिंह पुत्र राजेस्वर बक्स सिंह से 17 मार्च 2016 में एक बीघा चार विसुआ जमीन खरीदी थी जब से राम प्रकाश का कब्जा है जिसमे बराबर से फसल उगाने का काम करते आ रहे है जिसमे इस समय आलू की फसल है आज जब रामप्रकाश अपने खेत मे मजदूरों के साथ आलू की फसल खोदने के लिए थे उसी समय वहाँ पर विपक्षी गजेंद्र सिंह,जाइन्द्र सिंह,कुलदीप सिंह,प्रशांत सिंह,सीमा सिंह,प्रमोद सिंह ने अपनी दादा गिरी दिखाते हुए खेत से चले जाने की बात करते हुए खेत मालिक रामप्रकाश पर हमला कर दिया और रामप्रकाश को जान से मारने की धमकी देते हुए बोले ये खेत मेरा है जबकि रामप्रकाश ने इस जमीन को कई साल पहले खरीद लिया था तथा कई सालों से कब्जा भी है राम प्रकाश पर झूठी रिपोर्ट देकर मार पीट का मुकदमा लिखवा दिया  पीड़ित रामप्रकाश इधर उधर भटक रहे है इंडिया रिपब्लिक के लिए हरदोई से जिला संवाददाता कपिल मौर्य की यह खास रिपोर्ट✍️✍️

सौरभ मिश्रा ने आम जनमानस से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

Image
रिपोर्ट दिलीप कुमार सुल्तानपुर/इसौलीआम आदमी के प्रत्याशी सदर 187 विधानसभा इसौली के प्रत्याशी फिरदौस बानो पत्नी अशफाक अहमद के प्रचार डोर टू डोर किया जा रहा है जिसकी कामण्ड आम आदमी पार्टी के छात्र विंग (cyss) वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने लिया । सौरभ मिश्रा ने आम जनमानस से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस मौके पर उपस्थित cyss) वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि किसानों को मुप्त बिजली , 300 यूनिट मुप्त बिजली बिजली पुराने घरेलू बिल माफ हर साल 10 लाख नौकरियों रोजगार न मिलने तक प्रतिमाह 5000 बेरोजगरी भत्ता प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल किसानों का सम्मपूर्ण कर्ज माफ गन्ना व अनाज का भुगतान 24 घण्टे के अंदर किया जाएगा संविदा कर्मियों को परमानेंट किया जाएगा । समान कार्य के लिए समान वेतन लागू होगा तो वही दूसरी बजट का 25%शिक्षा पर खर्च तो वही दूसरी तरफ 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को रु०1000 प्रतिमाह इसके साथ ही 1 माह के अंदर आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचा दिया जाएगा जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को टैबलेट मुप्त दिया जाएगा । तो वही अशफाक अहमद प्रत्याशी न

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री सौभाग्य केशरी जी के गैवीनाथ धाम प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

लोकेशन बिरसिंहपुर सतना, रिपोर्ट राजेश तिवारी बिरसिंहपुर गैवीनाथ धाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री सौभाग्य केशरी जी के प्रथम आगमन पर बिरसिंहपुर के वह आसपास के क्षेत्र के सभी भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री सौभाग्य केसरी जी ने सर्वप्रथम गैबीनाथ धाम मंदिर में पहुंच कर भगवान भोलेनाथ जी का दर्शन प्राप्त किया एवं उसके बाद बिरसिंहपुर के बजरंग पैलेस में पार्टियों के सभी वरिष्ठ व युवा भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के उपस्थित में बैठक संपन्न हुई इस बैठक  में उपस्थित व स्वागताकांक्षी मेंप्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष परशुराम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष धनीराम प्रजापति उपाध्यक्ष रामानुज गौतम शांति भूषण पांडे व  वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अरुण सेन एवं भागवत शुक्ला आदर्श त्रिपाठी प्रभात त्रिपाठी लव कृष्ण  त्रिपाठी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति सोनी व संतोष गुप्ता दीपक शुक्ला गोलू द्विवेदी राहुल मिश्रा रेशु  तिवारी अन्य बहुत से कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे है |

लावण्या को न्याय दिलाने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध-प्रदर्शन

रीवा(मध्यप्रदेश) रिपोर्ट-गणेश तिवारी, सहयोग-आदर्श मिश्रा तमिलनाडु में ईसाई मिशनरी स्कूल में जबरन दबाव बनाकर धर्मांतरण कराने के विरोध में 17 वर्षीय किशोरी लावण्या के द्वारा आत्महत्या किए जाने के विरोध में आज़ रीवा जिला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के द्वारा शहर मुख्यालय के कालेज चौराहे में स्थित विवेकानंद पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए लावण्या के साथ न्याय करने की मांग की साथ ही छात्र छात्राओं ने दोषियों को फांसी देने की भी मांग की विरोध प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्र नेताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला भी दहन किया। ✍🏻रीवा से गणेश तिवारी के साथ सहयोगी आदर्श मिश्रा की रिपोर्ट।
शिवराज सरकार की क्षेत्र को मिली नयी सौगात   ➖➖➖➖➖ लोकेशन मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा नवेगांव सुहागी ➖➖➖➖➖➖ रिपोर्ट राजू सूर्यवंशी 👉🏻 *33/11 KV नवीन सब स्टेशन की क्षेत्र वासियो को भाजपा*सरकार की सौगात*  👉🏻 *नवीन सब स्टेशन निर्माण से*किसानों में हर्ष*  👉🏻 *भारतीय जनता पार्टी का *किसानों ने माना आभार*  👉🏻 *जुन्नारदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष की मांग पर क्षेत्र को* *मिली बड़ी  सौगात*  👉🏻 *प्रभारी मंत्री कमल पटेल जी भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू जी पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती जी भाजपा नेता आशीष ठाकुर जी का माना आभार*               *ग्रामीण मंडल जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम चोरडोंगरी में क्षेत्र वासियो 33 KV नवीन सब स्टेशन की बड़ी सौगात मिली क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही बिजली की समस्या को देखते हुए किसान हित मे भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी तथा भाजपा नेताओं की मांग पर 33 kv नवीन सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है । भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, भाजपा नेता आशीष ठाकुर, के अथक प्रयासों से क्षेत्र को बड़ी सौगात प्राप्त ह

बरौली ठाकुरान सरपंच द्वारा सचिव पर लगाया गया आरोप निकला निराधार सरपंच द्वारा बरौली में किया गया है जमकर भ्रष्टाचार

शिखर सिंह बघेल, जवा रीवा जवा जनपद की बरौली ठकुरान सरपंच व तात्कालीन सचिव द्वारा लाखो का किया गया है घोटाला कार्यवाही के डर से लगाया जा रहा अनर्गल आरोप* रीवा जिले के जवा जनपद की बरौली ठकुरान पंचायत की सरपंच द्वारा सचिव प्रतिमा उर्मालिया पर लगाए गए आरोप निराधार है क्यों कि उनको आए बरौली ठकूरान पंचायत में लगभग 2 महीने हुए हैं और अभी तक सरपंच सचिव का खाता तक संचालित नही हुआ तो सचिव प्रतिमा उर्मलिया ने वित्तीय अनिमितता कैसे कर दिया अब जो महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आ रही है की बरौली ठकुरान सरपंच कांति देवी बर्मा व तात्कालीन सचिव शिवराज भूषण द्विवेदी द्वारा लाखो के घोटाले को छुपाने के लिए अनर्गल आरोप वर्तमान सचिव पर जबरन थोपा जा रहा है बरौली ठकुरान में वित्तीय वर्ष 2014=15 में जितने भी निर्माण कार्य कराए गए है वो गुणवत्ता विहीन है और राशि फर्जी आईडी बनाकर आहरण किया गया है ग्राम पंचायत बारौली ठकुरान अंर्तगत गढ़ी रोड में बनाई गई नाली का निर्माण अत्यंत घटियां किया गया है राशि निकालने के बावजूद कार्य अधूरा कर छोड़ दिया गया है जिससे आम जनों को समस्या भी हो रही है वही ग्राम पंचायत में काराधन योजना

बडे ही धूम धाम से मनाइ गई संत रविदास जयंती

  रीवा, जवा, रिपोर्ट-राकेश दुबे हमारा ग्राम अधिकार अभियान ने संत रविदास जयंती पर भेद भाव छुआ छूत को लेकर जागरूकता अभियान किया गया  कल्याणपुर 57 में भागीरथी आदिवासी समाज सेवी कीअध्य क्षता में जयंती की में प्रमुख रूप से जगदीश सिंह यादव ने संत रविदास जी को भारत का एक महान समाज सुधारक थे जिन्होंने देश को एक नई दिशा दी समाज में  रूड वादी परम्परा के खिलाफ समाज को एक सन्देश दिया  जयंती में उषा शिंह यादव ने अनु जाती जनजाति  अत्याचार अधिनियम की जानकारी  देते हुए कहा कि कोई भी गेर दलित गेर आदिवासी  को प्रताड़ित  करता है उसे  कानून  संविधान में कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है उन्होंने कहा कोई भेद भाव अब नहीं कर सकता यह सब अधिकार संविधान ने दिया  अध्यक्ष्ता कर रहे  भागीरथी आदिवासी समाज सेवी  ने कहा कि भेद भाव समाप्त करने के लिए संविधान में बाबा साहब ने अधिकार दिया यही एक बदलाव है उन्होंने संत रविदास जी ने मानव समाज के लिए समता मूलक समाज के लिए सन्देश है जयंती में जन्मा बती साकेत  जिला संयोजक हमारा ग्राम अधिकार अभियान रीवा ने गांव के बारे में शिक्षा स्व, पंचायती राज भेद भाव ओर हरिजन पुर के नाम से

मऊगंज वार्ड क्रमांक 10 में भूमि पूजन,

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने मऊगंज के वार्ड क्रमांक 10 में प्रधानमंत्री आवास योजना का किया गया भूमि पूजन ,वहीं वार्ड क्रमांक 15 आवास योजना पूर्ण होने पर गृह प्रवेश कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, उक्त कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ,नगर पंचायत मऊगंज निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री महेशचंद्र, विधायक प्रतिनिधि सुलेद्र गुप्ता के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नगरवासी रहे मौजूद

आजादी का अमृत महोत्सव बरेली

 मध्य प्रदेश जिला रायसेन संवाददाता हसीब निगार।  लोकेशन बरेली इंट्रो बरेली तहसील के निकट ग्राम धोखेड़ा में बने ओम शांति भवन प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरेली धोखेड़ा में अनोखी पहल  आजादी का अमृत महोत्सव से  स्वर्णिम भारत  बनाने में मीडिया के योगदान के लेकर ब्रह्माकुमारी आश्रम में समस्त मीडिया कर्मियों का भव्य स्वागत का कार्यक्रम ब्रह्मकुमारी आश्रम में डॉ रीना दीदी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी भोपाल के बीके रविंद्र भाई जी ब्रह्मकुमारी भोपाल के द्वारा मीडिया कर्मियों का कोरोना जैसी बीमारी से जनता के साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ योगदान को लेकर सम्मान कार्यक्रम सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 21 फरवरी दिन सोमवार को किया जा रहा है इस कार्यक्रम में ओम शांति ब्रह्मा कुमारी आश्रम की बहनों द्वारा मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा

काकोरी में जुआरियों के हौसले बुलंद पुलिस को सूचना देने के मिनटों बाद खत्म हो जाता है जुआ

लोकेशन लखनऊ काकोरी संवाददाता अब्दुल रहीम आजाद   बता दें सूचना के मुताबिक थाना काकोरी अंतर्गत न्यू फरीदीपुर वा मुर्दा पुर आम के बाग में जुए की बड़ी महफिल सजती है। शहर के बड़े अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी जुए में शामिल होकर और भी रंग देते हैं। बताया गया है कि पांच हजार से लेकर पांच लाख से ऊपर के दांव खेले जाते हैं। लम्बे समय से चल रहे जुए पर किसी की नजर नहीं है। बताया गया है कि जुए की यह महफिल ऐसे ही नहीं सजती है काकोरी पुलिस के आशीर्वाद से पूरा गेम चलता है।  इसी के चलते ऊपर के लोगों को इस बात की जानकारी हो ही नहीं पाती। पुलिस को सूचना देने पर जुआरियों पर पहले ही खबर पहुंच जाती है और वह वहां से सफाया कर जाते हैं। जुए की लत ने सैकड़ों परिवारों को अपना निशाना बनाया है। बावजूद इसके लोग मजे से जुए का दाव लगा रहे हैं। दिन भर की मेहनत की कमाई एक दांव में खत्म कर रहे हैं।

विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग व उडनदस्ता टीम ने चलाई चेकिग अभियान

महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक क्राइम रिपोर्टर संजय राज की रिपोर्ट फरेन्दा बृजमनगंज मार्ग पर जंगल के छोर पर सभी छोटी  बड़ी चार पहिया वाहनों का सघनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी के मुताबिक उड़नदस्ता टीम के अधिकारी ने बताया कि  विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अराजक तत्वों की रोकथाम हेतु यह अभियान चलाई गई है

अजान गांव में आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

Image
आदर्श आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रही है राजनैतिक दलों के प्रचार की वॉल पेंटिंग रिपोर्टर नवीन गिरी अजान खीरी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है गोला विधानसभा क्षेत्र के अज़ान गांव में जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन को यह सब नजर नहीं आ रहा है बता दे की  अब भी कुछ  उम्मीदवार इसका पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं बैनर पोस्टर को तो प्रशासनिक अफसरों ने हटवा दिया है लेकिन दीवारों पर हुई वॉल पेंटिंग को हटवाने में अब अफसरों के पसीने छूट रहे हैं गोला विधानसभा क्षेत्र के थाना हैदराबाद क्षेत्र की अजान चौकी क्षेत्र के स्थानीय गांव अजान में उम्मीदवारों की ओर से दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराई गई हैं जिसे अब तक नहीं हटाया जा सका जहां अब भी प्रशासन की नजर नहीं है

स्व सहायता समूह को गीले कचरे से खाद बनाने की दी गई ट्रेनिंग

Image
रिपोर्ट- राजीव द्विवेदी, रीवा मध्यप्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी हेतु नगर पालिक निगम रीवा आयुक्त मृणाल मीणा के निर्देशन में नगर निगम की आई सी टीम एबीएस कंसलटेंसी द्वारा लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम का कार्य पूरे शहर में किया जा रहा है इसी कड़ी में टीम नगर पालिक निगम रीवा में स्व सहायता समूह की महिलाओं को घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही होम कंपोस्टिंग विधि द्वारा मटका खाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई एवं मटको का वितरण भी किया गया जिसमें घर में ही अनुपयोगी पड़े मटके का उपयोग करके गीले कचरे से खाद बनाई जा सकती है और कचरे के उत्पादन को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता शपथ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक नोडल अधिकारी श्री एसके चतुर्वेदी ,सहायक इंजीनियर श्री राजेश मिश्रा जी, एनयूएलएल के सिटी मैनेजर श्री अभिमन्यु सिंह एवं आई सी टीम के प्रोजेक्ट इंचार्ज मुकेश प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की अगर हर नागरिक अपने घर पर गीले कचरे से खाद बनाकर गमले और पेड़ पौधों के उपयोग करने लग

नवजात शिशु के मिलने से मचा हड़कंप

Image
लोकेशन:- बृद्गमनगंज, रिपोर्टर अमित सिंह नगर पंचायत बृद्गमनगंज के ग्राम पंचायत हाता बेला हरैया के सिवान मे उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब गांव की ही कुछ महिलाएं और बच्चे सरसो की पुआल लेने खेत में पहुंचे अचानक एक नवजात मरे हुए सीसू को देखकर और डरकर शोर मचाए शोर सुन कर गांव के लोग पहुंच गए और थाना बृद्गमनगंज को सूचित किए कुछ देर बाद  बृद्गमनगंज पुलिस पहुंच कर आवश्यक करवाही में जुट गई इस अज्ञात शव का पता नही चल पा रहा है शव का शिर नहीं पाया गया ऐसा लग रहा है की किसी जंगली जानवर ने नोच खाया हे यह घटना पूरे छेत्र में फैल गई है और मौके पर काफी भीड़ जुट गई शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है

नई क्रांति पार्टी की प्रत्याशी अभिषेक कुमारी ने डोर टू डोर क्षेत्र में किया भ्रमण

Image
गोला गोकरननाथ खीरी रिपोर्टर नवीन गिरी नई क्रांति पार्टी की प्रत्याशी अभिषेक कुमारी ने गोला क्षेत्र में किया भ्रमण  139 विधानसभा गोला की प्रत्याशी अभिषेक कुमारी उर्फ आशी तिवारी ने गोला क्षेत्र में डोर टू डोर भूमकर नई क्रांति पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में बताया जय हो बाबा के नारे पर गूंज उठी छोटीकाशी  आशी तिवारी ने बताया हमारी पार्टी नई क्रांति पार्टी 139 विधानसभा गोला से पूर्ण बहुमत से विजय बनाएं तभी समाज में बदलाव आएगा सिद्धांतों को देखते हुए हर समाज को एक साथ नई क्रांति पार्टी लेकर चल रही है। जिसमें रिया राठौर, मीना देवी, रुची तिवारी, कमल तिवारी, प्रियान्शी व अन्य कार्यकर्ता गण  मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन से उड़ी विपक्षियों की नींद

Image
प्रसादपुर में हुई सभा मुख्य अतिथि जुगल किशोर ने जनसभा को संबोधित किया रिपोर्टर नवीन गिरी गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। भाजपा प्रत्याशी अरविन्द गिरि ने प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण की श्रंखला में गोला विधानसभा के जंगलीनाथ, रामनगर, रामेश्वरपुर, पकरिया, सलिहा, रमपुरवा, बसतौली, लन्दनपुर ग्रांट के प्रसादपुर आदि लगभग एक दर्जन गांव में जनसम्पर्क कर क्षेत्र भ्रमण किया व रामनगर, मुड़िया हेमसिंह, प्रसादपुर में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा सरकार की नीतियों व उपलब्धियों का बखान किया। इसके साथ ही निरन्तर जारी अपने क्षेत्रीय दौरों में घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लन्दनपुर ग्रँट के ग्राम प्रसादपुर में भाजपा प्रत्याशी अरविंद गिरि ने कहा कि बसपा, सपा, कॉंग्रेस सिर्फ आमजन को बरगलाने का कार्य कर रही है। बसपा ने सदैव दलितों के नाम पर सौदेबाजी  की, कॉंग्रेस का कोई अस्तित्व नही है और सपा मात्र तुस्टीकरण की राजनीति कर आमजनमानस के मन में भय का वातावरण पैदा करने का कार्य कर रही है। जबकि भाजपा की योगी मोदी डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश से गुंडे माफियाओं का सफाया किया है और प्रद

भारतीय जनता पार्टी मंडल डभौरा जिला रीवा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी संगठन पर्व के उपलक्ष्य में डभौरा मंडल के समस्त बूथों का ऑनलाइन सत्यापन बूथ क्रमांक 57 ओबरी से सत प्रतिशत हुआ पूर्ण

लोकेशन_ डभौरा जवा, रिपोर्ट_ राकेश दुबे भारतीय जनता पार्टी के डभौरा मंडल अध्यक्ष  ओमप्रकाश उरमालिया जी द्वारा नेटवर्किंग की विशेष अपील की गई ओवरी में आज भी नेटवर्क की व्यवस्था नही वहा के लोगो को बात करने के लिए 2 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है मैं अपने शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करता हु की यहाँ नेटवर्क की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय  समस्त बूथों का ऑनलाइन सत्यापन आज दिनांक 05/02/2022  को सम्पन्न हुआ  अपने मंडल के समस्त मंडल विस्तारक सह विस्तारक बूथ विस्तारक आप लोगो ने जो ऊर्जा से मंडल में काम किया है उसके लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हु बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हू।

कोरिया में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण बड़ी कार्यवाही

 लोकेशन- कोरिया/ छत्तीसगढ़, रिपोर्टर -सुरेश कुमार कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले में चल रहे खनिज विभाग के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण पर कार्यवाही करने के कड़ाई से निर्देष दिये है। जिले के संयुक्त टीम खनिज विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग मिलकर अवैध रेत ,गिट्टी,मिट्टी,मुरुम व अन्य खनिज पर कार्यवाही की जा रही है अवैध खनिज परिवहन में नियमावली 2015 के नियम 71 के तहत कार्यवाही करके समीपस्थ थानों में वाहन जब्त कर खड़ा किया जा रहा है। कोरिया जिले के पांचों विकाशखण्ड में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण पर विशेष रूप से मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सप्ताह भर से कार्यवाही जारी है सप्ताह भर में तीन दर्जन से अधिक बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है कोरिया जिले में भरतपुर सोनहत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अंतराज्यीय अवैध रेत परिवहन व उत्खनन कार्य होता है सीमावर्ती जिला होने के कारण मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों में रेत सप्लाई होता है  क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार विरोध किया जाता है संभवतः मुख्यमंत्री के कड़ी नजर के बाद विराम लग सकेगा। इसी प्रकार सोनहत विकाशखण्ड खड़गवां विकाशखण्ड मने

गोला से भाजपा प्रत्याषी अरविंद गिरि ने कराया नामांकन

Image
रिपोर्टर नवीन गिरी 139- गोला गोकरननाथ जनपद लखीमपुर से आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को तीर्थ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन साथ ही सरोज टाकीज़ के ज़िन्दबाबा की मजार पर चादरपोशी करने के उपरांत भाजपा प्रत्याशी माननीय अरविंद गिरि लखीमपुर रोड गोला स्तिथ सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में अपने प्रमुख साथियों के साथ उपस्तिथी हुए व एक संक्षिप्त संबोधन के उपरांत उपस्तिथी वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर लखीमपुर अपने नामांकन हेतु रवाना हुए। उक्त सम्बोधन ने गिरि ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रवासियों को एक साथ लेकर आने क्षेत्र का विकास कर जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि पिछले चार बार से जनता उन्हें विधायक बनाकर जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर उन्होंने सदैव खरा उतरने का प्रयास किया है। गिरि ने कहा प्रकृति से लगाव ने पंडित दींन दयाल उपाध्याय वन चेतना केंद्र बनाने के लिए प्रेरित किया। बसतौली में गौशाला, कपरहा में बिजली उपकेंद्र जिससे कि गोला ही नही सम्पूर्ण जनपद को बिजली की कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।  क्षेत्र की जनता के लिए गोला से शाहजहांपुर फोरलेन, अलीगंज से बसतौली चौड़ीकरण, अली

आज दिनांक 2 फरवरी को समाजवादी पार्टी 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक श्री आर एस कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया

Image
लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत निघासन 138 विधानसभा निघासन आज दिनांक 2 फरवरी को समाजवादी पार्टी 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक श्री आर एस कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जैसे धर्मापुर पचपेड़ा  नौगांवा टांडा सुरजी पुरवा मदनापुर लालबोझी खमरिया झाउवा पुरवा तीन घरवा चखरा आदि गांवो मे जनसम्पर्क किया दौलतापुर मे नुक्कड़ पे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करती है विपक्षी लोग जाति धर्म की राजनीति करते हमें आपस में बांटने का काम करते हैं प्रदेश के किसान गरीब वंचित छात्र व्यापारी सभी सपा की और आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर पांच साल तक मुफ्त राशन घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली छात्रों को लैपटॉप गरीब लोगों को प्रतिमाह 15सौ रुपए समाजवादी पेंशन दी जाएगी विधान सभा क्षेत्र में गरीब सबके के लोगों को चिन्हित कर  उन्हें आवास समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ भावित किया जाएगा पूर्व विधायक प्रत्याशी वाह पूर्व सिंगाही नगर चेयरमैन मोहम्मद कयूम ने कहा की चुनाव के लि

सैंकड़ों की संख्या मेँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्म चाय के वितरण की व्यवस्था कर रखी थी

Image
सुलतानपुर/हर वर्ष की भांति गोमती मित्र मंडल परिवार ने मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के अवसर पर श्री सीता कुंड धाम पर प्रातः ०६:०० बजे से ही सैंकड़ों की संख्या मेँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं  के लिए गर्म चाय के वितरण की व्यवस्था कर रखी थी जिसकी श्रद्धालुओं ने पुरजोर तरीके से प्रशंसा की,, स्वच्छता की व्यवस्था से भी सभी लोग न केवल संतुष्ट दिखे बल्कि दूरदराज ग्रामीण इलाकों से आए हुए श्रद्धालुओं ने यहां तक कहा कि हम जो सोच कर आए थे उससे कहीं बेहतर व्यवस्था है,पूरे तट पर युवा गोमती मित्र श्रद्धालुओं को स्नान के बाद उनके स्थान तक पहुंचाने में लगे रहे, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा धाम पर व्यवस्था करना गोमती मित्र अपना कर्तव्य समझते हैं,, मुख्य रूप से उपस्थित रहे रतन कसौधन,अजय सिंह लीडर,संत कुमार प्रधान, दिनकर प्रताप सिंह,सुनील कसौधन,रामेंद्र सिंह राणा,मुन्ना सोनी,अरविंद सोनी,सुनील कसौंधन,राम क्विंचल मौर्य,राजा भैया,सेनजीत कसौधन दाऊ, अजय वर्मा,वासु पंडित,अर्जुन यादव आदि।।