नवजात शिशु के मिलने से मचा हड़कंप
लोकेशन:- बृद्गमनगंज, रिपोर्टर अमित सिंह
नगर पंचायत बृद्गमनगंज के ग्राम पंचायत हाता बेला हरैया के सिवान मे उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब गांव की ही कुछ महिलाएं और बच्चे सरसो की पुआल लेने खेत में पहुंचे अचानक एक नवजात मरे हुए सीसू को देखकर और डरकर शोर मचाए शोर सुन कर गांव के लोग पहुंच गए और थाना बृद्गमनगंज को सूचित किए कुछ देर बाद बृद्गमनगंज पुलिस पहुंच कर आवश्यक करवाही में जुट गई इस अज्ञात शव का पता नही चल पा रहा है शव का शिर नहीं पाया गया ऐसा लग रहा है की किसी जंगली जानवर ने नोच खाया हे यह घटना पूरे छेत्र में फैल गई है और मौके पर काफी भीड़ जुट गई शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है
Comments
Post a Comment