गोला से भाजपा प्रत्याषी अरविंद गिरि ने कराया नामांकन

रिपोर्टर नवीन गिरी


139- गोला गोकरननाथ जनपद लखीमपुर से आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को तीर्थ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन साथ ही सरोज टाकीज़ के ज़िन्दबाबा की मजार पर चादरपोशी करने के उपरांत भाजपा प्रत्याशी माननीय अरविंद गिरि लखीमपुर रोड गोला स्तिथ सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में अपने प्रमुख साथियों के साथ उपस्तिथी हुए व एक संक्षिप्त संबोधन के उपरांत उपस्तिथी वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर लखीमपुर अपने नामांकन हेतु रवाना हुए।

उक्त सम्बोधन ने गिरि ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रवासियों को एक साथ लेकर आने क्षेत्र का विकास कर जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि पिछले चार बार से जनता उन्हें विधायक बनाकर जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर उन्होंने सदैव खरा उतरने का प्रयास किया है।

गिरि ने कहा प्रकृति से लगाव ने पंडित दींन दयाल उपाध्याय वन चेतना केंद्र बनाने के लिए प्रेरित किया। बसतौली में गौशाला, कपरहा में बिजली उपकेंद्र जिससे कि गोला ही नही सम्पूर्ण जनपद को बिजली की कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। 

क्षेत्र की जनता के लिए गोला से शाहजहांपुर फोरलेन, अलीगंज से बसतौली चौड़ीकरण, अलीगंज से मालपुर चौड़ीकरण, अलीगंज से लखीमपुर चौड़ीकरण के साथ ही गोला को गन्ने की ट्रालियों और बैलगाड़ियों के सुगम रास्ते व जाम की समस्या से बचने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य की कृपा से रिंग रोड स्वीकृत हुई है। गोला से खुटार रोड मरम्मत व गोला से लखीमपुर रोड मरम्मत के साथ ही गोला से बांकेगंज रोड का चौड़ीकरण जिसे कार्य क्षेत्र के विकास हेतु समर्पित किये है।

तीन पुल ककंकरघाट, झाउपुर व शरद नदी का पैंटून पुल भी स्वीकृत है।

गिरि ने कहा  समाजवादी पार्टी धर्म आधारित राजनीति पर उतारू है और हिन्दू मुस्लिम करके इस चुनाव में सफल होना चाहती है लेकिन यह उसकी भूल है क्योंकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के सिध्दांत पर कार्य कर जनमानस की आशाओं खरी उतरी है।

आज विपक्ष के पास कुछ भी कहने या करने को नही है इसीलिए वह हिन्दू और मुस्लिम की बांटने की बात करते है। गिरि ने कहा कि उनका गोला विधानसभा का गुलदस्ता जिसमे सभी जाति, धर्म, वर्ग, सम्रदायों का एक दूसरे के साथ गंगा जमुनी तहजीब के साथ मिलजुलकर रहता है। इस गुलदस्ते को सदैव महकता हुआ बनाए रखने की जो जिम्मेवारी एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता ने मुझे सौंपी है विश्वास दिलाता इस गुलदस्ते को ऐसे ही महकता हुआ बनाए रखूंगा व युवाओं, बुजुर्गों, माताओं, बहनों, पार्टी व संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से अपने क्षेत्र का विकास करता रहूंगा।

Comments

Popular posts from this blog