सौरभ मिश्रा ने आम जनमानस से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

रिपोर्ट दिलीप कुमार





सुल्तानपुर/इसौलीआम आदमी के प्रत्याशी सदर 187 विधानसभा इसौली के प्रत्याशी फिरदौस बानो पत्नी अशफाक अहमद के प्रचार डोर टू डोर किया जा रहा है जिसकी कामण्ड आम आदमी पार्टी के छात्र विंग (cyss) वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने लिया । सौरभ मिश्रा ने आम जनमानस से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस मौके पर उपस्थित cyss) वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि किसानों को मुप्त बिजली , 300 यूनिट मुप्त बिजली बिजली पुराने घरेलू बिल माफ हर साल 10 लाख नौकरियों रोजगार न मिलने तक प्रतिमाह 5000 बेरोजगरी भत्ता प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल किसानों का सम्मपूर्ण कर्ज माफ गन्ना व अनाज का भुगतान 24 घण्टे के अंदर किया जाएगा संविदा कर्मियों को परमानेंट किया जाएगा । समान कार्य के लिए समान वेतन लागू होगा तो वही दूसरी बजट का 25%शिक्षा पर खर्च तो वही दूसरी तरफ 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को रु०1000 प्रतिमाह इसके साथ ही 1 माह के अंदर आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचा दिया जाएगा जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को टैबलेट मुप्त दिया जाएगा । तो वही अशफाक अहमद प्रत्याशी ने कहा कि हर मुद्दों पर खड़ा उतरूँगा ।

Comments

Popular posts from this blog