भाजपा प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन से उड़ी विपक्षियों की नींद
प्रसादपुर में हुई सभा मुख्य अतिथि जुगल किशोर ने जनसभा को संबोधित किया
रिपोर्टर नवीन गिरी
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। भाजपा प्रत्याशी अरविन्द गिरि ने प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण की श्रंखला में गोला विधानसभा के जंगलीनाथ, रामनगर, रामेश्वरपुर, पकरिया, सलिहा, रमपुरवा, बसतौली, लन्दनपुर ग्रांट के प्रसादपुर आदि लगभग एक दर्जन गांव में जनसम्पर्क कर क्षेत्र भ्रमण किया व रामनगर, मुड़िया हेमसिंह, प्रसादपुर में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा सरकार की नीतियों व उपलब्धियों का बखान किया। इसके साथ ही निरन्तर जारी अपने क्षेत्रीय दौरों में घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
लन्दनपुर ग्रँट के ग्राम प्रसादपुर में भाजपा प्रत्याशी अरविंद गिरि ने कहा कि बसपा, सपा, कॉंग्रेस सिर्फ आमजन को बरगलाने का कार्य कर रही है। बसपा ने सदैव दलितों के नाम पर सौदेबाजी की, कॉंग्रेस का कोई अस्तित्व नही है और सपा मात्र तुस्टीकरण की राजनीति कर आमजनमानस के मन में भय का वातावरण पैदा करने का कार्य कर रही है। जबकि भाजपा की योगी मोदी डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश से गुंडे माफियाओं का सफाया किया है और प्रदेश को दंगा मुक्त बनाकर विकास के मार्ग पर प्रशस्त किया है। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी जाति, धर्म, वर्ग व सम्रदाय को लेकर विकास और योजनाओ के नाम पर कोई भेदभाव नही किया गया है।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभा के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व सांसद जुगुल किशोर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी किसी भी योजना में भेदभाव का अंतर नही किया। समाजवादी की सरकार में दलित समाज का शोषण होता रहा है। गरीबो के लिए दवा, बीज, पानी, घर, राशन, गैस, विभिन्न पेंशन प्रदान किया गया। प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनते ही विकास कार्यों में तेज़ी आएगी।
देश के प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के अभियान को गति प्रदान की और सम्पूर्ण देश मे शौचालयों का निर्माण कराया ताकि घर की महिलाएं सुरक्षित व सम्मान से जी सके।
जुगल किशोर ने कहा कि मोदी ने सड़क, बिजली, पानी, रोटी, कपड़ा, मकान का गरीबो के लिए इंतज़ाम किया। सपा पर प्रहार करते हुए जुगल किशोर ने कहा कि की सपा की सरकार में गरीबो के जानवर तक सुरक्षित नही थे। ऐसे गुंडों, माफियों और अपराधियों को जेल में भेजने का काम किया गया या वे मुठभेड़ में मारे गए। उन्होंने कहा कि मोदी ने धारा 370 समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। जुगल किशोर ने जनसमूह से कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित है इसलिए दलित समाज किसी के बहकावे में न आए और अपने देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट देकर अरविंद गिरि को डेढ़ लाख से अधिक मतों से जिताकर पांचवी बार विधानसभा भेजे।
इस मौके पर क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुखगण, प्रधान तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment