बडे ही धूम धाम से मनाइ गई संत रविदास जयंती

  रीवा, जवा, रिपोर्ट-राकेश दुबे


हमारा ग्राम अधिकार अभियान ने संत रविदास जयंती पर भेद भाव छुआ छूत को लेकर जागरूकता अभियान किया गया 

कल्याणपुर 57 में भागीरथी आदिवासी समाज सेवी कीअध्य क्षता में जयंती की में प्रमुख रूप से जगदीश सिंह यादव ने संत रविदास जी को भारत का एक महान समाज सुधारक थे जिन्होंने देश को एक नई दिशा दी समाज में  रूड वादी परम्परा के खिलाफ समाज को एक सन्देश दिया  जयंती में उषा शिंह यादव ने अनु जाती जनजाति  अत्याचार अधिनियम की जानकारी  देते हुए कहा कि कोई भी गेर दलित गेर आदिवासी  को प्रताड़ित  करता है उसे  कानून  संविधान में कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है उन्होंने कहा कोई भेद भाव अब नहीं कर सकता यह सब अधिकार संविधान ने दिया  अध्यक्ष्ता कर रहे  भागीरथी आदिवासी समाज सेवी  ने कहा कि भेद भाव समाप्त करने के लिए संविधान में बाबा साहब ने अधिकार दिया यही एक बदलाव है उन्होंने संत रविदास जी ने मानव समाज के लिए समता मूलक समाज के लिए सन्देश है जयंती में जन्मा बती साकेत  जिला संयोजक हमारा ग्राम अधिकार अभियान रीवा ने गांव के बारे में शिक्षा स्व, पंचायती राज भेद भाव ओर हरिजन पुर के नाम से जाना जाने वाला गांव के बारे में प्र स्ताव रखा ओर गांव का नाम संत रविदास पुरवा रखने का सुझाव दिया जिसे गांव के लोगो ने समर्थन किया ओर सरकारी दस्ता वेज़ से यह शब्द ना आए यह शब्द बोलने प्रयोग न करे यह संविधान के दायरे  से बाहर है  जयंती में बिनीता सु रीता   बेजनाथ वर्म राम बदन कोल हीरामनी वर्मा बेल पतिया वर्मा कमली कोल  ने जागरूकता अभियान में संत रविदास जयंती पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम में कई मुद्दों पर जानकारी दी गई 

जयंती में निकलकर आया बदलाव गांव का नाम हरिजन पुरवा अब नहीं कहना होगा अब  संत रविदास पुरवा के नाम से जाना जाएगा  यह बदलाव देखने को संगठन के माध्यम से देखने को मिला

Comments

Popular posts from this blog