आज दिनांक 2 फरवरी को समाजवादी पार्टी 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक श्री आर एस कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया


लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत निघासन 138 विधानसभा निघासन

आज दिनांक 2 फरवरी को समाजवादी पार्टी 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक श्री आर एस कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जैसे धर्मापुर पचपेड़ा  नौगांवा टांडा सुरजी पुरवा मदनापुर लालबोझी खमरिया झाउवा पुरवा तीन घरवा चखरा आदि गांवो मे जनसम्पर्क किया दौलतापुर मे नुक्कड़ पे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करती है विपक्षी लोग जाति धर्म की राजनीति करते हमें आपस में बांटने का काम करते हैं प्रदेश के किसान गरीब वंचित छात्र व्यापारी सभी सपा की और आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर पांच साल तक मुफ्त राशन घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली छात्रों को लैपटॉप गरीब लोगों को प्रतिमाह 15सौ रुपए समाजवादी पेंशन दी जाएगी विधान सभा क्षेत्र में गरीब सबके के लोगों को चिन्हित कर  उन्हें आवास समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ भावित किया जाएगा पूर्व विधायक प्रत्याशी वाह पूर्व सिंगाही नगर चेयरमैन मोहम्मद कयूम ने कहा की चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है हमें आपकी मतभेद भूलकर पूरी लगन से लगकर सपा प्रत्याशी को जिता कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है प्रत्येक भूत पर कार्यकर्ताओं को संक्री होकर मेहनत करने का समय आ गया है उधर डा अर्पित कुशवाहा ने राहुल यादव भूपेंद्र मौर्य आदि कार्यकर्ताओं संघ तारानगर संकरी गौढी बबुरी मोड़ा प्रताप नगर आदि गांवो मे जनसम्पर्क कर सपा को वोट देने कम्प्लीट की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ओंकार सिंह नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा संदीप यादव ने कार्यकर्ताओं संग दरेरी ढखेरवा नानकार मझरापूरब चचरा आदि गांवो मे जनसम्पर्क किया इस दौरान बिधान सभा अध्यक्ष अनीस अहमद अंसारी भंडारी यादव डॉक्टर निसार अहमद गुरुवार सिह अनिल गुप्ता वसी अहमद मोहम्मद सलीम राजेश चतुर्वेदी असलम अंसारी श्रवण यादव सत्येंद्र यादव असगर अली चशमुददीन अंसारी हरद्वारी यादव लेख राम भास्कर ज्ञानी यादव जगदीश लोधी प्रीतम सिंह तननू खा कर राजेंद्र कुमार रामचंद्र विपिन वर्मा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

इंडिया रिपब्लिक न्यूज चैनल से 

जिला संवाददाता कमाल अंसारी की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog