बरौली ठाकुरान सरपंच द्वारा सचिव पर लगाया गया आरोप निकला निराधार सरपंच द्वारा बरौली में किया गया है जमकर भ्रष्टाचार
शिखर सिंह बघेल, जवा रीवा
जवा जनपद की बरौली ठकुरान सरपंच व तात्कालीन सचिव द्वारा लाखो का किया गया है घोटाला कार्यवाही के डर से लगाया जा रहा अनर्गल आरोप*
रीवा जिले के जवा जनपद की बरौली ठकुरान पंचायत की सरपंच द्वारा सचिव प्रतिमा उर्मालिया पर लगाए गए आरोप निराधार है क्यों कि उनको आए बरौली ठकूरान पंचायत में लगभग 2 महीने हुए हैं और अभी तक सरपंच सचिव का खाता तक संचालित नही हुआ तो सचिव प्रतिमा उर्मलिया ने वित्तीय अनिमितता कैसे कर दिया अब जो महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आ रही है की बरौली ठकुरान सरपंच कांति देवी बर्मा व तात्कालीन सचिव शिवराज भूषण द्विवेदी द्वारा लाखो के घोटाले को छुपाने के लिए अनर्गल आरोप वर्तमान सचिव पर जबरन थोपा जा रहा है बरौली ठकुरान में वित्तीय वर्ष 2014=15 में जितने भी निर्माण कार्य कराए गए है वो गुणवत्ता विहीन है और राशि फर्जी आईडी बनाकर आहरण किया गया है ग्राम पंचायत बारौली ठकुरान अंर्तगत गढ़ी रोड में बनाई गई नाली का निर्माण अत्यंत घटियां किया गया है राशि निकालने के बावजूद कार्य अधूरा कर छोड़ दिया गया है जिससे आम जनों को समस्या भी हो रही है वही ग्राम पंचायत में काराधन योजना से ग्राम पंचायत में प्राप्त राशि लगभग 30 लाख रुपए फर्जी वर्क आईडी बना कर राशि का आहरण किया गया है वही मौके पर एक भी कार्य नही कराए गए हैं यह आरोप ग्राम पंचायत बरौली की आम जनता सरपंच कांति देवी बर्मा व तात्कालीन सचिव पर लगाए गए हैं लोगो का कहना है की सरपंच व तत्कलीन सचिव का साठ गांठ का खेल पंचायत में जमकर चला जिसका परिणाम करोड़ों के घोटालों के रुप में आया है वही ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच के कार्यकाल से आज दिनाक़ तक प्राप्त राशि व्यय राशि एवम मूल्यांकित राशि तथा मौके पर कराए गए निर्माण कार्यों की भौतिक स्थित की जांच की जाय तो इनके द्वारा ग्राम पंचायत में करोड़ो के आस पास वित्तीय अनिमितता उजागर होगी वही बरौली ठाकुरान के आम जनता द्वारा जिला पंचायत सीइओ द्वारा बरौली पंचायत की निष्पक्ष जांच की मांग की है
Comments
Post a Comment