नई क्रांति पार्टी की प्रत्याशी अभिषेक कुमारी ने डोर टू डोर क्षेत्र में किया भ्रमण

गोला गोकरननाथ खीरी

रिपोर्टर नवीन गिरी


नई क्रांति पार्टी की प्रत्याशी अभिषेक कुमारी ने गोला क्षेत्र में किया भ्रमण  139 विधानसभा गोला की प्रत्याशी अभिषेक कुमारी उर्फ आशी तिवारी ने गोला क्षेत्र में डोर टू डोर भूमकर नई क्रांति पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में बताया जय हो बाबा के नारे पर गूंज उठी छोटीकाशी  आशी तिवारी ने बताया हमारी पार्टी नई क्रांति पार्टी 139 विधानसभा गोला से पूर्ण बहुमत से विजय बनाएं तभी समाज में बदलाव आएगा सिद्धांतों को देखते हुए हर समाज को एक साथ नई क्रांति पार्टी लेकर चल रही है।

जिसमें रिया राठौर, मीना देवी, रुची तिवारी, कमल तिवारी, प्रियान्शी व अन्य कार्यकर्ता गण  मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog