दबंगों ने किया खेत मालिक पर हमला।।

लोकेशन:- टोडरपुर/हरदोई , संवाददाता:- कपिल मौर्य





ग्राम जलाल पुर तहसील शाहाबाद निवासी रामप्रकाश पुत्र ठकुरी प्रसाद ने भूमि संख्या 252 मेने दिनेश पाल सिंह पुत्र राजेस्वर बक्स सिंह से 17 मार्च 2016 में एक बीघा चार विसुआ जमीन खरीदी थी जब से राम प्रकाश का कब्जा है जिसमे बराबर से फसल उगाने का काम करते आ रहे है जिसमे इस समय आलू की फसल है आज जब रामप्रकाश अपने खेत मे मजदूरों के साथ आलू की फसल खोदने के लिए थे उसी समय वहाँ पर विपक्षी गजेंद्र सिंह,जाइन्द्र सिंह,कुलदीप सिंह,प्रशांत सिंह,सीमा सिंह,प्रमोद सिंह ने अपनी दादा गिरी दिखाते हुए खेत से चले जाने की बात करते हुए खेत मालिक रामप्रकाश पर हमला कर दिया और रामप्रकाश को जान से मारने की धमकी देते हुए बोले ये खेत मेरा है

जबकि रामप्रकाश ने इस जमीन को कई साल पहले खरीद लिया था तथा कई सालों से कब्जा भी है राम प्रकाश पर झूठी रिपोर्ट देकर मार पीट का मुकदमा लिखवा दिया 

पीड़ित रामप्रकाश इधर उधर भटक रहे है


इंडिया रिपब्लिक के लिए हरदोई से जिला संवाददाता कपिल मौर्य की यह खास रिपोर्ट✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog